Advertisement

'शोषण करने वाले को मारो थप्पड़, शिकायत करने में सालों मत लगाओ', एक्टर विशाल की महिलाओं को सलाह

एक्टर और प्रोड्यूसर विशाल ने इंडिया टुडे/आजतक के साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की सेफ्टी पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने साथ शोषण करने वाले शख्स को थप्पड़ मारना चाहिए और अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो तुरंत उसकी शिकायत करनी चाहिए.

तमिल एक्टर विशाल तमिल एक्टर विशाल
शिल्पा नायर
  • चेन्नई,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट सामने आने के बाद से साउथ सिनेमा में हलचल मची हुई है. सरकार द्वारा बनाई गई इस कमेटी ने मलयालम सिनेमा में महिलाओं के साथ हुए यौन, शारीरिक और मानसिक शोषण की रिपोर्ट जारी की है. इसके बाद से कई एक्ट्रेसेज और अन्य महिलाओं ने अपनी आपबीती को खुलकर सुनाया. मलयालम सिनेमा से जुड़े कई बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस बीच तमिल एक्टर विशाल ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात की.

Advertisement

विशाल ने शेयर किए अपने विचार

एक्टर और प्रोड्यूसर विशाल ने इंडिया टुडे/आजतक के साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की सेफ्टी पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने साथ शोषण करने वाले शख्स को थप्पड़ मारना चाहिए और अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो तुरंत उसकी शिकायत करनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि तमिलनाडु की एक्टर्स एसोसिएशन नादिगर संगम जल्द महिला आर्टिस्ट की मदद के लिए एक प्लेटफॉर्म खड़ा करेगी, जिसपर वो शिकायतें रजिस्टर कर पाएंगी.

विशाल ने कहा, 'ये सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं, बल्कि सभी इंडस्ट्री में हो रहा है. महिलाओं का शोषण इन दिनों नॉर्मल चीज बन गई है. महिलाओं और लड़कियां कई मुश्किल परिस्थितियों से गुजरती हैं. कई इस बारे में बात नहीं करती हैं. हेमा कमेटी रिपोर्ट और इन शिकायतों पर जरूरी एक्शन लिया जाना चाहिए. इन शिकायतों की सत्यता की भी जांच होनी चाहिए. पब्लिसिटी के लिए कई लोग फेक आरोप भी लगाते हैं.'

Advertisement

महिलाओं को शोषण का सामना करते हुए कैसे रिएक्ट करना चाहिए इसे लेकर विशाल ने हिदायत भी दी. उन्होंने कहा, 'अगर कोई आपको हाथ भी लगाए तो उसे चप्पल से मारो. वो रुक जाएंगे. वो किसी भी औरत को दोबारा हाथ लगाने के बारे में नहीं सोचेंगे. अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए सालों का वक्त मत लगाओ. इसमें चिंता की क्या बात है? आप किस चीज से डर रहे हो? जैसे ही आप शिकायत दर्ज करवाओगे पुलिस सही एक्शन लेगी.'

एक्टर ने आगे कहा, 'अगर आप किसी मर्द को खुद को छूने देंगे तो उसपर कोई प्रतिक्रिया तो होगी. ये प्रतिक्रिया आपकी सहमति से भी हो सकती है और डर से भी. अगर आपको लग रहा है कि आपके साथ दुर्व्यवहार होने वाला है तो सामने आओ और आवाज उठाओ या फिर उस शख्स को थप्पड़ जड़ दो. महिलाएं अपने सर्वाइवल के बारे में सोचकर शिकायत नहीं करती हैं. वो सोचती हैं कि मर्द उनके परिवार और भविष्य के साथ क्या करेगा.'

महिलाओं की मदद करने के लिए बनेगी कमेटी

विशाल ने ये भी कहा कि लोगों को फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है. उन्होंने कहा, 'बहुत से लोगों को इंडस्ट्री में आना है लेकिन उन्हें चांस नहीं मिलता. चांस पाने के लिए उन्हें ये सब करना पड़ता है. उनके पास और कोई रास्ता नहीं. ये घटिया सिचुएशन है.' उन्होंने ये भी कहा कि शोषण करने वाले को सजा जरूर मिलनी चाहिए. वो बोले, 'कानून को सख्त होना चाहिए. ऐसे लोग जेल जाते हैं और फिर 10 दिन में वापस आा जाते हैं और फिर वही चीजें जारी रखते हैं. क्या ऐसा कुछ साऊदी अरब में हो सकता है? अगर ये वहां होगा तो मर्द के लिए चीजें बहुत अलग होंगी.'

Advertisement

एक्टर्स एसोसिएशन में इसे लेकर क्या हो रहा है इसपर भी विशाल ने बात की. उन्होंने कहा, 'नादिगर संगम ने निर्णय लिया है कि वो एक कमेटी बनाएगी जिसमें कोई भी महिला शिकायत दर्ज कर सकती है और उसका निवारण किया जाएगा. बहुत-सी महिलाओं के पास शिकायत करने के लिए कोई जगह नहीं होती. ये कमेटी महिलाओं, एक्टर्स और सभी के इश्यू पर काम करेगी. हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं. हमें अपनी इंडस्ट्री को सिक्योरिटी देनी होगी.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement