Advertisement

टाइगर जिंदा है के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने की शादी, कटरीना ने दी बधाई

नए साल के मौके पर ये खुशखबरी सुना अली अब्बास जफर ने सभी को चौंका दिया. फैन्स समेत फिल्म इंडस्ट्री से निर्देशक को बधाइयां मिल रही हैं. अली ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की.

अली अब्बास जफर अली अब्बास जफर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

कोरोना काल में स्टार्स के शादी करने का सिलसिला भी जारी है. इस क्रम को बरकरार रखते हुए फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने शादी की खुशखबरी शेयर की. नए साल के मौके पर ये खुशखबरी सुना उन्होंने सभी को चौंका दिया. फैन्स समेत फिल्म इंडस्ट्री से निर्देशक को बधाइयां मिल रही हैं. अली ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की. 

Advertisement

अली अब्बास ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अपनी वाइफ का हाथ थामें हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सिर्फ अपनी वाइफ का हाथ थामे हुए अली के हाथ की तस्वीर ही है, दोनों का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. तस्वीर के साथ अली ने कैप्शन में लिखा- 'बिस्मिल्लाह.' उन्हें बॉलीवुड से भी ढेर सारे सेलिब्रिटीज ने विश किया. एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने पोस्ट में कमेंट करते हुए लिखा कि- दोनों को ढेर सारी बधाइयां. एक्टर रणवीर सिंह ने लिखा- बधाई हो भाई और एक्टर अर्जुन कपूर ने दिल का इमोजी बनाते हुए लिखा- 'जे बात.' बता दें कि अली अब्बास जफर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं.

 

देखें: आजतक LIVE TV

सलमान खान संग जमी जोड़ी

वर्क फ्रंट की बात करें तो अपने एक दशक के करियर में अली अब्बास जफर ने कुल 6 फिल्मों का निर्देशन किया है. साल 2011 में उनकी पहली फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 2014 में उनकी फिल्म गुंडे आई. मगर उन्हें असली सफलता मिली जब वे सलमान खान के साथ फिल्म लेकर आए. साल 2016 में सलमान खान को लेकर अली ने फिल्म सुल्तान बनाई. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके अलावा एक्टर टाइगर जिंदा है, भारत और खाली पीली जैसी फिल्में बना चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement