Advertisement

गुत्थी जैसे किरदार के बाद तांडव करना कितना मुश्किल रहा? सुनील ग्रोवर ने बताया

आजतक से बात करते हुए सुनील ग्रोवर ने ना सिर्फ अपने इस पुलिस वाले किरदार के बारे में बात की बल्कि शूटिंग के दौरान उन्होंने क्या मस्ती की वो भी हमसे शेयर किया

सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर
अमित त्यागी
  • मुंबई,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

सुनील ग्रोवर का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाती है, कभी गुत्थी बनकर, कभी डॉ गुलाटी बनकर सुनील ग्रोवर ने दर्शकों को काफी हंसाया है लेकिन अब अमेजन प्राइम की अपकमिंग वेब सीरीज ‘तांडव’ में सुनील ग्रोवर आपको हंसाने नहीं बल्कि अपने गुस्से और एक्शन का दम दिखाने वाले हैं.

15 जनवरी को रिलीज होने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर के इस पोलिटिकल ड्रामा में सैफ अली खान,डिंपल कपाड़िया और तिग्मांशू धूलिया के अलावा सुनील ग्रोवर का भी काफी अहम रोल है. 

Advertisement

आजतक से बात करते हुए सुनील ग्रोवर ने ना सिर्फ अपने इस पुलिस वाले किरदार के बारे में बात की बल्कि शूटिंग के दौरान उन्होंने क्या मस्ती की वो भी हमसे शेयर किया

तांडव में काम करने का एक्सपीरियंस

 कॉमेडी जॉनर से बाहर आकर सुनील ने जिस तरह का अंदाज  इस वेब सीरीज में दिखाया है उसके बारे में बात करते हुए सुनील कहते हैं, ‘देखिए इस वेब सीरीज की जो कहानी है वो पॉलिटिकल बेस्ड  है जिसमें ये दिखाया गया है कि कैसे सत्ता की भूख लोगों से क्या क्या करवा लेती है और जो लोग सत्ता में हैं वो कोशिश करते हैं कि वो सत्ता में बने रहें, तो इस स्टोरी में काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न हैं, जब मुझे ये स्क्रिप्ट दी गई पढ़ने के लिए तो मुझे लगा कि यार ये तो पॉलिटिक्स पर बेस्ड स्टोरी है तो काफी सीरियस टाइप की होगी लेकिन जब मैंने कहानी पढ़ी तो मुझे वाकई बड़ा आनंद आया. तो मेरा किरदार फनी तो नहीं है लेकिन एंटरटेनिंग जरुर है और मुझे इस किरदार को निभाने में बड़ा मजा आया और मुझे लगता है कि दर्शकों को देखते वक्त भी अच्छा लगेगा’

Advertisement

 

सैफ के साथ काम करना आसान?

सैफ अली खान के साथ अपने काम के अनुभव को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर कहते हैं कि ‘मेरी सैफ अली जी के साथ मुलाकात तो कई बार हुई है लेकिन पहली बार हमने साथ में काम किया है, मैं उनका काम काफी पसंद करता हूं और उन्होंने अलग अलग तरह के कई दौर देखें है, सैफ जी ने छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था और उन्हे इंडस्ट्री में काम करते हुए काफी वक्त हो चुका है पर उसके बाद भी वो हमेशा अपना होम वर्क करके आते हैं तो ऐसे में उनके साथ काम करना काफी आसान हो जाता है’

अपने शूटिंग एक्पीरियंस के बारे में बात करते हुए सुनील ग्रोवर कहते हैं कि ‘हांलाकि हमारी वेब सीरीज सीरियस टॉपिक पर थी लेकिन इसके बावजूद जैसा की आप जानते हैं कि मैं शांति से नहीं बैठ सकता हूं तो मैंने शूटिंग पर भी पूरी मस्ती की और अपनी मसखरी से लोगों को सेट पर भी एंटरटेंन करता रहा ’

देखें: आजतक LIVE TV 

डायरेक्टर के साथ मजा आया?

डायरेक्ट अली अब्बास जफर के बारे में बात करते हुए सुनील ग्रोवर ने कहा कि ‘ मैं अली अब्बास के साथ फिल्म ‘भारत’ में काम कर चुका हूं  और उनके साथ काम करना वाकई मजेदार रहता है क्योंकि वो सिर्फ स्टोरी पर ही ध्यान नहीं देते हैं बल्कि परफॉर्मेंस पर भी काफी फोकस करते हैं, उनका बनाया हुआ हर एक फ्रेम देखने में बड़ा मजा आता है और उनके साथ काम करना इसलिए काफी आसान रहता है क्योंकि वो पहले से ही दिमाग में तय करके आते हैं कि उन्हे कैसा सीन शूट करना है’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement