Advertisement

Tandav Trailer: जब राजनीति में मिलेगी चाणक्य नीति, तब होगा तांडव, देखें दमदार ट्रेलर

सैफ के मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज तांडव का ऑफिश‍ियल ट्रेलर 4 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में सत्ता के लालच में रची गई राजनीति का पूरा जोर देखा जा सकता है. इसी के साथ ट्रेलर में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़‍िया के दमदार किरदार की झलक भी पेश की गई है.

 सैफ अली खान (तांडव ट्रेलर) सैफ अली खान (तांडव ट्रेलर)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

सैफ अली खान के जिस वेब सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो आख‍िरकार रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सत्ता के लालच में रची गई राजनीति का पूरा जोर देखा जा सकता है. इसी के साथ ट्रेलर में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़‍िया के दमदार किरदार की झलक भी पेश की गई है.

तांडव के ट्रेलर को थोड़ा समझें तो इसमें प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए जद्दोजहद दिखाई देती है. सत्ता में बैठे हर एक व्यक्त‍ि की निगाह प्रधानमंत्री के पद पर है और इसे पाने के लिए वे किस हद तक जा सकते हैं ये सीरीज के आने के बाद पता चलेगा. सीरीज में सैफ अली खान समर प्रताप सिंह के किरदार में हैं जो प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद रखते हैं. वहीं डिंपल कपाड़‍िया की भी मजबूत भूमिका का ट्रेलर मौजूद है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सीरीज में हैं ये स्टार्स  

अमेजन प्राइम के इस वेब सीरीज में सैफ और डिंपल के अलावा सुनील ग्रोवर, अयूब खान, तिग्मांशू धूलिया, कुमुद मिश्रा, सारा जेन डियास, डिनो मौर्या, गौहर खान, अनूप सोनी, कृतिका कामरा, हितेन तेजवानी, अमायरा दस्तूर भी अहम भूमिका में हैं. तांडव वेब सीरीज 15 जनवरी को अमेजन पर रिलीज होने वाली है. नए साल पर इससे बेहतर सौगात फैंस के लिए शायद ही कुछ और हो. 

गौरतलब है कि सैफ अली खान के तांडव को लेकर काफी बज बना हुआ था. सैफ ने अपनी पिछली ओटीटी परफॉर्मेंसेज से दर्शकों का दिल जीता है. इस कारण उनके वेब सीरीज तांडव के लिए भी फैंस बेहद उत्सुक थे. अब ट्रेलर के आने के बाद लोगों का रिएक्शन भी आना शुरू हो चुका है.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement