
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की मां तनुजा अपने जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. उन्होंने 60 के दशक से लेकर अभी तक कई फिल्मों में काम किया है. इस दौरान उन्हें बड़ा नाम तो मिला लेकिन उनका ये सफर उतना आसान नहीं था. उन्होंने अकेले अपनी दोनों बेटियों काजोल और तनीषा मुखर्जी का पालन-पोषण किया. इस दौरान वो घर से काफी समय तक दूर रहती थीं. बचपन के इस दर्द के बारे में तनीषा ने एक इंटरव्यू में बात की है.
तनीषा नहीं चाहती थीं मां तनुजा करें काम
तनीषा का कहना है कि वो नहीं चाहती थीं कि उनकी मां कभी काम करें. उनका मानना है कि एक औरत को अपने बच्चे के जन्म के बाद करीब पांच साल तक काम नहीं करना चाहिए. एक्ट्रेस ने कहा- मैं कहूंगी कि मेरी मां काम किया करती थीं लेकिन काश वो ऐसा नहीं करतीं. जब मैं पैदा हुई, तब मेरी मां को परिवार का ध्यान रखने के लिए काम करना पड़ा.
'हमारे पास तब उतना पैसा नहीं हुआ करता था. मेरी मां एक दिन में दो से तीन शिफ्ट में काम किया करती थीं. मैं उनसे कभी मिलती नहीं थी लेकिन मैं उनके साथ उनके कमरे में ही सोती थी ताकि मैं उनके करीब रह सकूं.'
तनीषा का कहना है कि एक मां ही अपने बच्चे की जरूरत को समझ सकती है. जब एक बच्चा छोटा होता है तो मां ही उसे पाल सकती है जिसके लिए उसका घर में रहना जरूरी है. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि एक औरत को अपने बच्चे के साथ घर में ही रहना चाहिए. क्योंकि वो ही बच्चे को पढ़ा सकती है, बड़ा कर सकती है और वो सभी चीज जो एक बच्चे को पालने के लिए जरूरी है कर सकती है. सिर्फ एक मां ही ये सबकुछ कर सकती हैं. आपको ये सब आपके स्कूल, या नैनी, या काम करने वालों से नहीं मिल सकता.'
'एक औरत ही अपने बच्चे को पाल सकती है'
'मैं इन सब बातों को नहीं मानती कि बच्चे को छोड़ो और काम पर जाओ. मुझे यही लगता है कि अगर आपको एक बच्चा करना है तो आप उस बच्चे के जीवन के लिए पहले अपनी जिंदगी के पांच साल दो. फिर आपको जो करना है आप कर लो. मैं अपनी मां के साथ बहुत चिपक कर रहती हूं. ये छोड़े जाने की भावना के कारण है, तो जब भी वो मेरे आसपास रहती हैं, मैं उन्हें अकेला नहीं छोड़ती. मैं अभी भी उनके साथ चिपक कर चलती हूं.'
तनुजा मुखर्जी की शादी फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी के साथ 1973 में हुई थी. तनुजा ने अपने समय में कई बड़े सुपरस्टार्स जैसे राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया हुआ है. हाल ही में उन्हें अमेजॉन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मॉडर्न लव: मुंबई' में भी देखा गया था.