Advertisement

महाकाल के दर्शन को निकलीं Tanushree Dutta की कार का हुआ ब्रेक फेल, बाल-बाल बचीं

तनुश्री की पोस्ट में शरीर पर आई चोट का दर्द झलक रहा है. पर चेहरे पर महाकाल के दर्शन करने की खुशी भी है. हालांकि, एक्ट्रेस की पोस्ट देखने के बाद उनके चाहने वाले थोड़ा टेंशन में आ गये हैं. पोस्ट में हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा है.

तनुश्री दत्ता तनुश्री दत्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST
  • 2005 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
  • ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना चुकी हैं तनुश्री

आशिक बनाया आपने (Aashiq Banaya Aapne) फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. हाल ही में तनुश्री दत्ता की कार का एक्सीडेंट हो गया. इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि खुद तनुश्री ने अपने चाहने वालों से शेयर की है. आइये जानते हैं कि तनुश्री के साथ ये दुर्घटना कब और कैसे हुई. 

Advertisement

एक्सीडेंट का शिकार हुईं तनुश्री
एक वक्त था जब तनुश्री दत्ता ने ग्लैमरस अदाओं से हर किसी पर अपना जादू चला रखा था. आशिक बनाया आपने फिल्म से उन्होंने ऐसा जलवा बिखेरा कि लगा वो इंडस्ट्री में लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगी. पर ऐसा नहीं हुआ और कुछ समय बाद ही वो बॉलीवुड से गायब हो गईं. तनुश्री ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी जरूर बनाई. पर सोशल मीडिया के जरिये वो फैंस से जुड़ी रहीं.

पूरी हुई Salman-Shahrukh के फैंस की मन्नत, Khans ने दी ईद की मुबारकबाद

इंस्टाग्राम पर तनुश्री अपने चाहने वालों से हर एक छोटी-बड़ी खबर शेयर करती रहती हैं. वहीं अब उन्होंने फैंस से एक्सीडेंट की न्यूज शेयर की है. इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, आज का दिन एडवेंचर भरा रहा. ब्रेक फेल होने पर गाड़ी टकरा गई. कुछ टांके लगे बस. अच्छी बात ये है कि चोट लगने के बावजूद तनुश्री महाकाल के दर्शन करने में सफल हुईं. 

Advertisement

नहीं चला टॉपलेस होने का दांव, Lock Upp से बाहर हुईं Poonam Pandey, बिग बॉस में करेंगी एंट्री

तनुश्री की पोस्ट में शरीर पर आई चोट का दर्द झलक रहा है. पर चेहरे पर महाकाल के दर्शन करने की खुशी भी है. हालांकि, एक्ट्रेस की पोस्ट देखने के बाद उनके चाहने वाले थोड़े टेंशन में आ गये हैं. पोस्ट में हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा है. उम्मीद है कि तनुश्री जल्द ही फैंस से उनके ठीक होने की खबर भी शेयर करेंगी. 

Get Well Soon! Tanushree Dutta

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement