
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच चल रहा पुराना विवाद फिर से चर्चा में आ गया है. नाना ने सालों बाद इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें तनुश्री के सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ा. ये बात तनुश्री को बेहद चुभी. एक्ट्रेस ने नाना के जवाब पर रिएक्ट किया और कहा कि- वो बहुत झूठे हैं.
तनुश्री का भड़का गुस्सा
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने नाना पाटेकर पर अपना गुस्सा उतारा और कहा- जबसे वाराणसी से उनका एक लड़के को थप्पड़ मारने का किस्सा सामने आया... नाना कितने झूठे हैं ये अब पूरी दुनिया जानती है. वो उस वक्त अनिल शर्मा की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. नाना ने पहले तो लड़के को थप्पड़ मारा फिर ये जताने की कोशिश की कि वो शूट का एक हिस्सा था. जब पब्लिक से गालियां पड़ीं तो अपने किए को छुपाने लगे. लेकिन फिर यू-टर्न लिया और दिल से माफी मांगने लगे.
तनुश्री ने साथ ही बताया कि उस दौरान वो किस दौर से गुजरी थीं और कहा कि अब नाना इस मुद्दे पर इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इंडस्ट्री से साइडलाइन कर दिया गया है. तनुश्री बोलीं- अब, वो डर गए हैं. इंडस्ट्री में मौजूद उनका सपोर्ट बेस हिल गया है. जो भी उन्हें सपोर्ट करते थे वो या तो बैंकरप्ट हो चुके हैं या फिर उन्होंने नाना को साइडलान कर दिया है. लोग अब देख पा रहे हैं कि नाना कैसे लोगों का मन पलटते हैं. कैसे उनके बीच आग लगाते हैं. नाना झूठ बोलने में माहिर हैं.
नाना को लगा डर
तनुश्री ने डिंपल कपाड़िया और वाराणसी बॉय का जिक्र करते हुए कहा कि सब झूठ नहीं बोल सकते ना. चलो मैं बोल भी रही हूं तो डिंपल ने भी कहा था कि वो अच्छे इंसान नहीं हैं. उस वाराणसी बॉय ने भी कहा था कि उसे थप्पड़ सच में मारा था, शूटिंग में नहीं. अगर वो थप्पड़ मार सकते हैं, डायरेक्टर्स को पीट सकते हैं तो उनके लिए किसी महिला के साथ मिस-बिहेव करना कोई बड़ी बात नहीं है.
बता दें, लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने सालों बाद अपने ऊपर तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए #Metoo के आरोपों पर बात की. एक्टर ने कहा- 'नहीं, मुझे मालूम था जब ऐसा कुछ है ही नहीं.' 'मुझे नहीं गुस्सा आया. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. कुछ हुआ ही नहीं था, मुझे नहीं पता वो था क्या. कुछ हुआ होता तो हम बताते. अचानक से कोई कहता है- आपने ऐसा किया?' हम क्या कहते... हमने नहीं किया? इसके अलावा क्या कहते.
2018 में, तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' में एक स्पेशल गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने आपत्तिजनक व्यव्हार किया था.