Advertisement

बॉलीवुड माफियों से परेशान तनुश्री दत्ता, बोलीं- काम मिलता है मगर फिर छीन लेते हैं

तनुश्री दत्ता पिछले काफी समय से दिक्कतों का सामना कर रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बारे में बताया था. अब तनुश्री ने अपने नए इंटरव्यू में अपनी आपबीती बताई है. तनुश्री दत्ता ने कहा, 'मेरे साथ लंबे समय से चीजें हो रही हैं. यह पहली बार था जब मैंने बैठकर अपने ख्यालों को इकठ्ठा किया और पागल जैसा सुनाई ना देने की कोशिश की.'

tanushree dutta tanushree dutta
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपने साथ हो रहे मेंटल, फिजिकल और साइकोलॉजिकल शोषण के बारे में एक बार फिर बात की है. कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर तनुश्री ने सभी को चौंका दिया था. उन्होंने बताया था कि कैसे बॉलीवुड के माफिया उनके पीछे पड़े हैं और उनका नाम-निशान मिटाना चाहता है. अब एक नए इंटरव्यू में इसे लेकर तनुश्री ने खुलकर बात की है.

Advertisement

तनुश्री ने बताई आपबीती

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में तनुश्री दत्ता ने कहा, 'मेरे साथ लंबे समय से चीजें हो रही हैं. यह पहली बार था जब मैंने एक पोस्ट में सारी चीजों के बारे में बात की. यह पहली बार था जब मैंने बैठकर अपने ख्यालों को इकठ्ठा किया और पागल जैसा सुनाई ना देने की कोशिश की. क्योंकि जब आपके साथ क्रेजी चीजें हो रही हों तो आपके दिमाग पर इसका असर होता ही है.'

तनुश्री ने आगे कहा, ' मेरे भारत वापस आने के बाद से बहुत कुछ हो चुका है. मैं अपने करियर को दोबारा शुरू करने की कोशिश कर रही हूं. और लोग भी मेरे साथ काम करने में दिलचस्पी रखते हैं. बॉलीवुड के माफियाओं ने मेरी इमेज खराब कर दी है. मुझे फिल्मों के साथ-साथ वेब प्रोजेक्ट्स के ऑफर्स भी आ रहे हैं. यहां तक कि कुछ को मैंने साइन भी किया है. लेकिन आगे कुछ नहीं हो पाया. अचानक से ही प्रोड्यूसर और डायरेक्टर गायब हो जाते है और सपॉन्सर्स मुझे छोड़ देते हैं.' 

Advertisement

गलत लोगों से तनुश्री ने लिया पंगा?

38 साल की तनुश्री दत्ता चार साल पहले भारत की #MeToo मूवमेंट का चेहरा थी. उन्होंने खुद को काम ना मिलने को लेकर बताया, 'मैं 2020 में वापस आई थी. और मैं गिन भी नहीं सकती कि मेरे साथ यह कितनी बार हो चुका है. लोगों को बस एक मैसेज आता है- 'तुम्हें यही हिदायत देंगे कि इसके साथ काम मत करो.' और लोग मुझे नजरअंदाज करने लगते हैं क्योंकि वह दूसरों को नाराज नहीं करना चाहते. उन्हें शिकार करना पसंद है और यह वैसा ही है. वह लोग ताकतवर हैं और कोई उनसे पंगा लेना नहीं चाहता. कोई भी मुझे एक चांस देने के लिए तैयार नहीं होगा.'

तनुश्री ने किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा, 'वो बेनाम और बिना चेहरे के लोग हैं. मैं नाम नहीं लेना चाहती क्योंकि मेरे पास सबूत नहीं है और वो लोग केस करने में बहुत तेज हैं. मैं #MeToo मूवमेंट का चेहरा थी और कई लोगों को मुझसे दिक्कत हुई. बॉलीवुड के इन शैतानों के तरीके बहुत शातिर और टेढ़े हैं. उनके लिए किसी का भी शोषण करना बहुत आसान है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement