Advertisement

Tanushree Dutta को है किस बात का डर, बोलीं- मुझे कुछ हुआ तो Nana Patekar...

इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से तनुश्री दत्ता रातों-रात स्टार बन गई थीं. हालांकि, इसके बाद वो बॉलीवुड फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. वहीं मीटू मूवमेंट के जरिये एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वहीं अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट ने हर तरफ खलबली मचा दी है.

तनुश्री दत्ता, नाना पाटेकर तनुश्री दत्ता, नाना पाटेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

'आशिक बनाया आपने' फेम तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) एक बार फिर चर्चा में आ चुकी हैं. 2018 में तनुश्री दत्ता ने मीटू की शुरुआत करके हर किसी को शॉक कर दिया था. मीटू के जरिये तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वहीं अब एक्ट्रेस की नई पोस्ट ने हर तरफ हलचल पैदा कर दी है. पोस्ट के जरिये तनुश्री ने एक बार फिर नाना पाटेकर को लेकर बड़ी बात कही है.

Advertisement

तनुश्री को है किस बात का डर
तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर नाना पाटेकर और उनके बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिये लंबी पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट के जरिये तनुश्री दत्ता ने लिखा, 'अगर मुझे कुछ होता है, तो उसके लिये metoo आरोपी नाना पाटेकर, उनके वकील, सहयोगी और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त जिम्मेदार हैं! कौन है बॉलीवुड माफिया? वही लोग जिनके नाम SSR की मौत के मामले में बार-बार सामने आए हैं.' 

आगे तनुश्री लिखती हैं कि उनकी मूवीज ना देखें. उन्हें पूरी तरह से बायकॉट करें. उन सभी के पीछे जाओ जिन्होंने मेरे बारे में गलत खबरें फैलाईं. इस पोस्ट के जरिये तनुश्री ने बताया है कि उन्हें सभी लोगों ने बहुत परेशान किया है. इतना कि उनके आगे कानून भी कुछ नहीं कर पाया. तनुश्री कहती हैं कि कानून और न्याय ने उन्हें भले ही फेल कर दिया, लेकिन वो अपने देश के लोगों पर विश्वास करती हैं. पोस्ट के अंत में उन्होंने जय हिंद कहते हुए लिखा कि फिर मिलेंगे. 

Advertisement

क्या है मामला?
इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से तनुश्री रातों-रात स्टार बन गई थीं. हालांकि, इसके बाद वो बॉलीवुड फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. वहीं metoo मूवमेंट के जरिये एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस का कहना था कि 2009 में फिल्म 'हॉर्न ओेके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके करीब आने की कोशिश की थी. तनुश्री के स्टेटमेंट ने हर जगह हंगामा मचा दिया था. पर कुछ दिन बाद फिर मामला शांत हो गया. अब देखना होगा कि तनुश्री की नई पोस्ट पर नाना पाटेकर क्या एक्शन लेते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement