Advertisement

कपूर खानदान की बहू बनने से पहले टूटा रिश्ता, तारा सुतारिया का आदर जैन संग हुआ ब्रेकअप!

तारा सुतारिया और आदर जैन का ब्रेकअप हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों का ब्रेकअप कड़वे नोट पर नहीं हुआ है. उन्होंने आपसी सहमति के साथ ब्रेकअप किया है. सूत्र का कहना है कि दोनों मैच्योर हैं और ब्रेकअप के बाद भी दोस्त बने रहेंगे. वे दोनों एक दूसरे की काफी चिंता करते हैं.

आदर जैन-तारा सुतारिया आदर जैन-तारा सुतारिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

शोबिज इंडस्ट्री में कब रिश्ते बनते हैं और कब टूटते हैं कोई नहीं जानता. एक और बी-टाउन कपल का रिश्ता टूट गया है. तारा सुतारिया और आदर जैन का रिश्ता टूट गया है. खबरें हैं कि दोनों ने आपसी सहमति के साथ ब्रेकअप कर लिया है. हालांकि उनके अलग होने की खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

तारा-आदर का हुआ ब्रेकअप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों का ब्रेकअप कड़वे नोट पर नहीं हुआ है. उन्होंने आपसी सहमति के साथ ब्रेकअप किया है. सूत्र का कहना है कि दोनों मैच्योर हैं और ब्रेकअप के बाद भी दोस्त बने रहेंगे. वे दोनों एक दूसरे की काफी चिंता करते हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है कि कोई कपल रिश्ता टूटने के बाद भी साथ में दोस्ती बनाए हुए है. इससे पहले भी हमें कई ऐसे कपल्स देखने को मिले हैं जो अलग होने के बाद भी दोस्त बने रहते हैं. आदर जैन और तारा सुतारिया की जोड़ी फैंस की फेवरेट थी, इसलिए उनके ब्रेकअप ने यकीनन फैंस को दुख पहुंचाया है. 

Advertisement

अब सिंगल हैं तारा-आदर
आदर जैन और तारा सुतारिया साथ में पसंद किए जाते थे. दोनों को अक्सर स्पॉट किया जाता था. तारा और आदर की साथ में कई तस्वीरें वायरल हैं. अब दोनों के ब्रेकअप की क्या वजह रही ये तो नहीं मालूम. लेकिन उनके अलग होने की खबर शॉकिंग है. फैंस कयास लगा रहे थे दोनों का रिश्ता शादी तक जाएगा. पर इससे पहले ही कपल ने अपनी राहें जुदा कर ली. तारा सुतारिया को कपूर खानदान की बहू बनते देखने के लिए फैंस एक्साइटेड थे. कपूर खानदान के फैमिली गेट टुगेदर में तारा को शामिल होते देखा जाता था. पर उनकी ये ख्वाहिश अब सपना ही बनकर रह गई है. तारा और आदर अब सिंगल हैं. उन्होंने कभी मीडिया से अपने रिश्ते को छुपाया नहीं था. 

आदर जैन बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर के कजिन हैं. कपूर खानदान में आदर सबके लाडले हैं. आदर ने कुछ मूवीज में भी काम किया है. पर उनका फिल्मी करियर खास वर्क नहीं किया. दूसरी तरफ, तारा सुतारिया ने फिल्म स्टू़डेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था. इसके बाद वे कई मूवीज में नजर आईं. पर SOTY 2 के बाद से तारा कोई हिट नहीं दे पाई हैं. उनकी आखिरी रिलीज एक विलेन रिटर्न्स थी. जो बुरी तरह फ्लॉप हुई.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement