Advertisement

एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती संग टैक्सी ड्राइवर ने की छेड़छाड़, अरेस्ट

एक्ट्रेस ने त्रिणमूल कांग्रेस की सांसद बनीं मिमी चक्रवर्ती बंगाली सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. हाल ही में मिमी पर भद्दे कमेंट्स करने के आरोप में एक टैक्सी ड्राइवर को अरेस्ट किया गया.

मिमी चक्रवर्ती मिमी चक्रवर्ती
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 15 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

एक्ट्रेस से सांसद बनीं मिमी चक्रवर्ती के साथ उत्पीड़न मामले में कोलकाता के एक टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. टैक्सी ड्राइवर पर मिमी चक्रवर्ती पर गंदे कमेंट्स करने के आरोप हैं. घटना सोमवार दोपहर कोलकाता स्थ‍ित बालीगंज की है. 

रिपोर्ट के मुताबिक मिमी जब जिम से वापस लौट रही थीं, तब टैक्सी ड्राइवर ने उनपर भद्दे कमेंट्स किए. उसने मिमी की गाड़ी को ओवरटेक करने के बाद दोबारा ये हरकत की. इसके बाद मिमी ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ा. मिमी ने कहा- 'मैं अपनी कार में थी जब मैंने देखा कि मेरी कार के बगल में एक टैक्सी ड्राइवर मुझे इशारे कर रहा था. पहले तो मैंने नजरअंदाज किया. उसके बाद उसने मेरी कार को ओवरटेक किया और फिर अपनी हरकत दोहराई. मुझे लगा कि अगर मैंने उसकी इस हरकत को इग्नोर किया तो उसकी गाड़ी में सवारी करने वाली दूसरी महिलाएं भी इस उत्पीड़न का श‍िकार हो सकती हैं. वे इस टैक्सी ड्राइवर की कैब में सुरक्ष‍ित नहीं हैं'. 

Advertisement

मिमी ने फिर गर‍ियाहाट पुलिस थाने में टैक्सी ड्राइवर के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज की जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. टैक्सी ड्राइवर का नाम लक्ष्मण यादव है. वह इस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास के नजदीक आनंदपुर में रहता है. लक्ष्मण को सेक्शन 345, 354A, 354D, 509 समेत इंड‍ियन पेनल कोड की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.   

लंदन में 14 दिनों के लिए क्वारनटीन में थीं मिमी

एक्ट्रेस ने त्रिणमूल कांग्रेस की सांसद बनीं मिमी चक्रवर्ती बंगाली सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. मार्च 2020 में मिमी लंदन में अपकमिंग फिल्म बाजी शूट‍िंग के दौरान वहां 14 दिनों के लिए होम क्वारनटीन में थीं. अब वे लंदन से वापस घर लौट चुकी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement