Advertisement

Maharani 4: नई चुनौत‍ियों से लड़ने को तैयार रानी भारती, आ गया 'महारानी 4' का टीजर

'महारानी 4' का पहला टीजर रिलीज हो गया है. टीजर को देख कर लगता है कि रानी भारती हर चुनौती का सामना करने को तैयार है. शो में हुमा कुरैशी की दमदार वापसी करते हुए दिख रही हैं. टीजर में उनका डायलॉग काफी दमदार है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

'महारानी 4' का टीजर आउट 'महारानी 4' का टीजर आउट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज 'महारानी' को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म मेकर्स ने इसके चौथे सीजन का पहला टीजर लॉन्च कर दिया है. शो में रानी भारती का किरदार ज्यादा ताकतवर और सत्ता में अपनी पहचान छोड़ने वाला है. 

महारानी के लिए बिहार ही उनका असली परिवार

टीजर में हुमा कुरैशी के किरदार को दमदार अंदाज में दिखाया गया है. टीजर में हुमा कहती हैं, 'किसी ने हमको गबारन कहा तो किसी ने हत्यारन तो किसी ने भाभी प्रधानमंत्री कहा. लेकिन हमको सत्ता से नहीं परिवार से मोह है.

Advertisement

वो शो में आगे कहती हैं कि उनके लिए बिहार ही उनका असली परिवार है. और अगर कोई इस परिवार को नुकसान पहुंचाएगा तो वो उसका सत्ता हिला देंगी. 

शो में  हुमा कुरैशी की दमदार वापसी 

इस टीजर में एक बार फिर से राजनीतिक अथल-पुथल देखने को मिलने वाला है. पिछले सीजन में सत्ता संघर्ष, विश्वासघात और रानी भारती के राजनीतिक सफर को दिखाय गया था. नए सीजन में कहानी एक नया मोड़ ले सकती है. इस सीजन में रानी भारती को नए चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. 

टीजर को देख कर लगता है कि रानी भारती हर चुनौती का सामना करने को तैयार है. शो में  हुमा कुरैशी की दमदार वापसी करते हुए दिख रही हैं. टीजर में उनका डायलॉग काफी दमदार है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. महारानी 4 की रिलीज डेट अभी नहीं आया है.

Advertisement

सोनी लिव की पॉपुलर वेब सीरीज महारानी बिहार की राजनीति पर आधारित है, जिसमें हुमा कुरैशी रानी भारती के किरदार में है. शो में उनके अलावा सोशम शाह, अमित सियाल, विनीत कुमार जैसे बड़े कलाकार लीड रोल में हैं. पहले तीन सीजन को ऑडियंस का खूब प्यार मिला है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement