Advertisement

तेजस्वी प्रकाश ने घुटने के बल बैठकर Karan Kundrra को किया प्रपोज, खुशी से झूम उठे एक्टर

डांस दीवाने जूनियर में फैंस को एक बार फिर से अपनी फेवरेट जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का रोमांस दिखने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश अपनी एंट्री से समा बांधती दिखेंगी. तेजस्वी रोमांटिक गाने 'तू आता है सीने में....' पर करण के लिए परफॉर्म करते हुए एंट्री करेंगी.

करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • करण-तेजस्वी की केमिस्ट्री पर फैंस फिदा
  • सोशल मीडिया पर वायरल है कपल का वीडियो

'तू आता है सीने में, जब जब सांसें भारती हूं, तेरे दिल की गलियों से मैं हर रोज गुजरती हूं...' टीवी की नानिग तेजस्वी प्रकाश अपने लविंग बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के लिए कुछ ऐसा ही महसूस करती हैं. तेजस्वी और करण टीवी के मोस्ट रोमांटिक और एडोरेबल कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स देती है. अब करण और तेजस्वी का इतना लविंग वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हाययय...कहने पर मजबूर हो जाएंगे. 

Advertisement

करण और तेजस्वी का रोमांस

डांस दीवाने जूनियर में फैंस को एक बार फिर से अपनी फेवरेट जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का रोमांस दिखने वाला है. दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश अपनी एंट्री से समा बांधती दिखेंगी. तेजस्वी रोमांटिक गाने 'तू आता है सीने में....' पर करण के लिए परफॉर्म करते हुए एंट्री करेंगी. तेजस्वी को देखकर करण कुंद्रा की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. 

Sonam Kapoor Birthday: वेट्रेस की नौकरी कर चुकी हैं सोनम, कभी नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, फ्लॉप रहा करियर 


Shamita Shetty-Raqesh Bapat Love Story: Bigg Boss से शुरू हुई शमिता और राकेश की लव स्टोरी का दी एंड! जानें कब और कैसे परवान चढ़ा था प्यार 

तेजस्वी ने करण को किया प्रपोज

तेजस्वी करण से कितना प्यार करती हैं, फैंस ये बिग बॉस 15 में देख चुके हैं. अब शो में आकर तेजस्वी घुटनों के बल बैठकर करण कुंद्रा को प्रपोज करेंगी. तेजस्वी का प्यार देखकर करण की आंखों की चमक डबल हो जाती है. करण अपनी लेडी लव तेजस्वी की तारीफ करते हुए कहते हैं- जब से तेजस्वी मेरी लाइफ में आई है, तब से मेरी लाइफ बदल गई है. जैसे हाथों की उंगलियां होती हैं, हम दोनों वैसे हैं. 

Advertisement

#TejRan की केमिस्ट्री पर फिदा हो रहे फैंस
करण और तेजस्वी एक दूसरे संग रोमांटिक डांस भी करते हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस के दिलों को छू रही है. फैंस तेजस्वी और करण पर अपना बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. करण और तेजस्वी की लव स्टोरी बिग बॉस 15 के घर में शुरू हुई थी. शो के बाद भी दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा है. करण और तेजस्वी के इस प्यार भरे वीडियो को देखकर आपका दिल भी खुशी से झूम उठेगा

...तो देखिए  #TejRan का क्यूट एंड एडोरेबल वीडियो और बताइए आपको कैसा लगा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement