Advertisement

Shahid Kapoor की फिल्म दे रही जनता को मजेदार एंटरटेनमेंट, दमदार कमाई लेकर आया रविवार

फैमिली ऑडियंस को अपील करने की वजह से ही इस फिल्म को पहले ही दिन से दमदार शुरुआत मिली. आगे भी फिल्म को अच्छी जंप मिली और अब संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स भी कह रही हैं कि फिल्म अच्छी स्पीड से आगे बढ़ रही है.

शाहिद कपूर, कृति सेनन शाहिद कपूर, कृति सेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. एक लड़के की, लड़की की तरह दिखने वाले रोबोट के साथ लव स्टोरी लेकर आई इस फिल्म का ट्रेलर जनता को काफी पसंद आया था. 

शाहिद और कृति की केमिस्ट्री के साथ-साथ फिल्म के गाने भी जनता को ट्रेलर के समय से ही काफी पसंद आ रहे थे. क्रिटिक्स से 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को मिक्स रिएक्शन मिले लेकिन एक बात लगभग सभी ने मानी कि एक फन और लाइट मूड फिल्म देखने जाने वाली जनता फैमिली के साथ इस फिल्म को एन्जॉय कर सकती है. 

Advertisement

फैमिली ऑडियंस को अपील करने की वजह से ही इस फिल्म को पहले ही दिन से दमदार शुरुआत मिली. आगे भी फिल्म को अच्छी जंप मिली और अब संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स भी कह रही हैं कि फिल्म अच्छी स्पीड से आगे बढ़ रही है. 

संडे को 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने की दमदार कमाई 
शाहिद-कृति की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और शनिवार को भी इसे ऑलमोस्ट 50% की जंप मिली. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि दूसरे दिन फिल्म ने ऑलमोस्ट 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

अब बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बता रही हैं कि तीसरे दिन भी शाहिद की फिल्म ने थिएटर्स में माहौल जमाए रखा. लाइट मूड और कॉमेडी वाली इस फिल्म ने तीसरे दिन 10 से 11 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. 

Advertisement

दमदार वीकेंड कलेक्शन 
रोमांटिक कॉमेडी यानी रॉम-कॉम जॉनर की फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर उस तरह के विस्फोटक आंकड़े नहीं जुटा पातीं, जैसे एक्शन-मसाला फिल्मों को मिलते हैं. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बहुत बड़े बजट और सुपरस्टार्स के लीड रोल वाली फिल्म भी नहीं है. इसे इंडिया में करीब 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. 

शाहिद-कृति की फिल्म की कहानी ऐसी है कि ये मल्टीप्लेक्स और शहरों में जनता को ज्यादा पसंद आने वाली है. ऐसे में छोटे शहरों और कस्बों से फिल्म की कमाई बहुत अच्छी नहीं होनी. इस लिहाज से 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जिस तरह आगे बढ़ रही है वो बहुत दमदार है. 

रविवार के कलेक्शन के बाद शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म पहले 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर करीब 27-28 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. इस दमदार शुरुआत के बाद फिल्म आगे कितनी कमाई करती है, अब ट्रेड की नजरें इस पर रहेंगी. पिछले साल 'सत्यप्रेम की कथा', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'जरा हटके जरा बचके' जैसी रॉम-कॉम फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया था. देखते हैं, इस साल की पहली बॉलीवुड रॉम-कॉम क्या कमाल करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement