Advertisement

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: शाहिद-कृति के इंटीमेट सीन्स पर सेंसर ने चलाई कैंची, शराब पर भी जताया ऑब्जेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के सेक्स सीन्स पर सीबीएफसी ने कैंची चलाई है. उन्होंने फिल्म में इन सीन्स को 25% तक काट दिया है. साथ ही इसके इंटीमेट सीन के 9 सेकेंड को सेंसर किया गया है.

कृति सेनन, शाहिद कपूर कृति सेनन, शाहिद कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में शाहिद और कृति का रोमांस देखने लायक होने वाला है. दर्शकों के इसे देखने के पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन ने इसके 'सेक्स सीन' को लेकर मेकर्स को बड़ा झटका दिया है.

सीबीएफसी ने काटे फिल्म के सीन

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के सेक्स सीन्स पर सीबीएफसी ने कैंची चलाई है. उन्होंने फिल्म में इन सीन्स को 25% तक काट दिया है. साथ ही इसके इंटीमेट सीन के 9 सेकेंड को सेंसर किया गया है. पहले इंटीमेट सीन 36 सेकेंड लंबा था, जिसे अब काटकर 27 सेकेंड का कर दिया गया है. फिल्म के सेकेंड हाफ में दारू (शराब) शब्द को 'ड्रिंक' शब्द से डब किया गया है.

इतना ही नहीं, सीबीएफसी ने मेकर्स को फिल्म के अंदर हिंदी में धूम्रपान के खिलाफ बड़े और पढ़ने लायक फॉन्ट में मैसेज डालने को कहा है. मेकर्स के इन बदलावों को करने के बाद सीबीएफसी ने 2 फरवरी को इसे यू/ए सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया. फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को मिले सेंसर सर्टिफिकेट के मुताबिक, इसकी ड्यूरेशन 143.15 मिनट यानी लगभग 2 घंटे 23 मिनट और 15 सेकेंड है.

Advertisement

क्या है पिक्चर की कहानी?

फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी उनकी नामुमकिन लव स्टोरी पर आधारित है. इसमें शाहिद के किरदार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली रोबॉट सिफरा (कृति सेनन) से प्यार हो जाता है. उसे पता है कि सिफरा एक रोबॉट है, लेकिन फिर भी वो उससे शादी कर लेता है. बाद में उसकी जिंदगी में बड़ी मुश्किलें आती हैं. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले आया था और पसंद किया गया था.

इस फिल्म को डायरेक्टर अमित जोशी और आराधना शाह ने बनाया है. दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर इसके प्रोड्यूसर हैं. शाहिद और कृति के अलावा इसमें धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया नजर आएंगे. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. लंबे वक्त के बाद शाहिद कपूर रोमांटिक फिल्म में दिखने वाले हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement