Advertisement

लॉकडाउन के बाद Shahid Kapoor को मिलेगी पहली हिट? 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के पास है बड़ा चांस

शाहिद की पिछली फिल्म 'जर्सी' लॉकडाउन के कारण टलती चली गई थी और जब रिलीज हुई तो 'KGF 2' की आंधी के बीच आ गई. 'जर्सी' को तारीफ तो मिली मगर बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं. अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' उनकी अगली हिट बन पाएगी?

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर, कृति सेनन 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर, कृति सेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

शाहिद कपूर और कृति सेनन की 'इम्पॉसिबल' लव स्टोरी थिएटर्स में जनता को एंटरटेनमेंट का सॉलिड डोज दे रही है. एक इंसान और रोबोट के बीच लव स्टोरी का कॉन्सेप्ट लेकर आई 'तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया' में कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन का कॉम्बो जनता को पसंद आ रहा है. दिसंबर से ही लगातार आ रहीं सीरियस किस्म की कहानियों एक बीच, ये 'फन' फिल्म वैलेंटाइन्स वीक में आई है, जो एक लव स्टोरी के लिए आइडियल समय है. 

Advertisement

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में एक खासियत ये है कि शाहिद कपूर लंबे समय के बाद किसी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में नजर आ रहे हैं. उनकी पिछली फिल्मों में कहानियां काफी सीरियस थीं. शाहिद अपनी अपनी पिछली हिट 'कबीर सिंह' के बाद से बड़े पर्दे पर हिट भी नहीं दे पाए हैं. उनकी पिछली फिल्म 'जर्सी' लॉकडाउन के कारण टलती चली गई थी और जब रिलीज हुई तो 'KGF 2' की आंधी के बीच आ गई. 'जर्सी' को तारीफ तो मिली मगर बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं. अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' उनकी अगली हिट बन पाएगी? 

सॉलिड वीकेंड कलेक्शन 
शुक्रवार को थिएटर्स में 7 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ ओपनिंग करने वाली 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने शनिवार को अच्छा जंप लिया. ऑलमोस्ट 50% के जंप के साथ फिल्म ने दूसरे दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रविवार को भी फिल्म ने करीब 11 करोड़ कमाए और पहले वीकेंड 28 में करोड़ कमा डाले. 

Advertisement

बॉलीवुड के लिए पिछले साल रॉम-कॉम फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'सत्यप्रेम की कथा', 'तू झूठी मैं मक्कार' और 'जरा हटके जरा बचके' जैसी फिल्मों ने 2023 में दमदार कलेक्शन किया था. 

पिछले साल आई कामयाब मीडियम-बजट फिल्मों से तुलना करें तो विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' ने पहले वीकेंड में 24 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी स्टारर 'सत्यप्रेम की कथा' ने पहले वीकेंड करीब 23 करोड़ रुपये कमाए थे. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का वीकेंड कलेक्शन इन हिट फिल्मों से ज्यादा है. यानी ट्रेंड के हिसाब से शाहिद की फिल्म एकदम सही रास्ते पर है.

सोमवार का स्पीड ब्रेकर 
शाहिद के लिए अगली हिट की तलाश इस बार खत्म होगी या नहीं, इसे तय करने वाला सबसे बड़ा फैक्टर है सोमवार. वीकेंड के मुकाबले, सोमवार को फिल्मों की कमाई कमजोर पड़ती ही है. अगर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' पहले सोमवार को 3 से 4 करोड़ के बीच कमा लेती है, तो ये शुक्रवार यानी ओपनिंग के मुकाबले करीब 50% की गिरावट होगी मगर एक सॉलिड कलेक्शन होगा. गुरुवार तक अगर फिल्म 3 करोड़ की रेंज में कमाती रही तो इसका पहला हफ्ता 40 करोड़ तक का नेट कलेक्शन ले आएगा. जो फिल्म को हिट होने के रास्ते पर ले जाएगा. 

Advertisement

वैलेंटाइन्स का खास ऑफर 
सोमवार को मेकर्स ने ये भी अनाउंस कर दिया कि वैलेंटाइन्स डे को देखते हुए, 12 से 14 फरवरी तक वो खास ऑफर देने जा रहे हैं. इन तारीखों पर शाहिद-कृति की फिल्म का एक ऑनलाइन टिकट बुक करने पर, दूसरा टिकट फ्री है. ये ऑफर फिल्म के लिए माहौल बनाएगा और लॉकडाउन के बाद से अधिकतर फिल्मों के लिए इस तरह के ऑफर कलेक्शन बढ़ाने वाले साबित हुए हैं. 

खाली मैदान 
23 फरवरी को आ रही 'आर्टिकल 370' से पहले 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के रास्ते में कोई ऐसी बड़ी फिल्म नहीं आ रही जो इसकी कमाई में सेंध लगा सके. इसका फायदा फिल्म को होगा और इसके पास कलेक्शन मजबूत करने के लिए सीधा दो हफ्ते होंगे. 

ये सारे फैक्टर फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिट बनने की तरफ ले जाएंगे. रिपोर्ट्स के हिसाब से 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का बजट 60-70 करोड़ रुपये के करीब है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शाहिद की फिल्म पहले 3 दिन में ही करीब 55 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. ऐसे में इसे हिट होने के लिए बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. यानी शाहिद कपूर को जल्द ही 'कबीर सिंह' के बाद अपनी अगली हिट मिल सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement