Advertisement

थलाइवी का गाना 'तेरी आंखों में' रिलीज, री-क्रिएट हुई जयललिता-एमजीआर की जादुई केमिस्ट्री

अरमान मलिक और प्राजक्ता शुक्रे द्वारा गाया गया 'तेरी आंखों में' जीवी प्रकाश कुमार द्वारा रचित और इरशाद कामिल द्वारा लिखा गया है. जयललिता और एमजीआर द्वारा साझा किए गए रिश्ते को पर्दे पर लाते हुए, 'तेरी आंखों में' सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाले सह-कलाकारों के रूप में दोनों के बीच के बंधन की गहरी जानकारी देता है.

कंगना रनौत, अरविंद स्वामी कंगना रनौत, अरविंद स्वामी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • थलाइवी का गाना 'तेरी आंखों में' रिलीज
  • कंगना-अरविंद ने बिखेरा जादू
  • री-क्रिएट की जयललिता-एमजीआर की जादुई केमिस्ट्री

कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'थलाइवी' का रोमांटिक गाना 'तेरी आंखों में' रिलीज हो गया है. इस गाने में जयललिता और एमजीआर के बीच ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शाया गया है, जो सुपरस्टार के प्रतिष्ठित गानों को फिर से उजागर करता है. शुक्रवार को गाने का टीजर जारी करने के बाद 'थलाइवी' के निर्माताओं ने 60 और 70 के दशक में दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुनहरे वर्षों की एक झलक पेश करते हुए इस गाने को लॉन्च किया है.

Advertisement

कंगना-अरविंद की केमिस्ट्री

कंगना रनौत और अरविंद स्वामी द्वारा अभिनीत जयललिता और एमजीआर की केमिस्ट्री को दर्शाने वाला गाना 'तेरी आंखों में', चार प्रतिष्ठित मूल, रसिया पुलिस 114 से, कन्ने कनिया और एना पोरुथम, नाम नाडु से निनाथथाई नादथियाए और कवालकारण से निनथें वंथाई को जोड़ कर महान दक्षिण भारतीय सुपरस्टार के असंख्य ब्लॉकबस्टर्स को श्रद्धांजलि देता है. 

फटी जींस पर दिया था ज्ञान, अब ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहनने पर ट्रोल हुईं कंगना रनौत

अरमान मलिक और प्राजक्ता शुक्रे द्वारा गाया गया 'तेरी आंखों में' जीवी प्रकाश कुमार द्वारा रचित और इरशाद कामिल द्वारा लिखा गया है. जयललिता और एमजीआर द्वारा साझा किए गए रिश्ते को पर्दे पर लाते हुए, 'तेरी आंखों में' सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाले सह-कलाकारों के रूप में दोनों के बीच के बंधन की गहरी जानकारी देता है.

ट्रेलर ने पहले जयललिता की अनकही वास्तविकता पर प्रकाश डालते हुए उनके 16 साल के डेब्यूटेंट से लेकर तमिल सिनेमा के सुपरस्टार के उदय तक के साथ-साथ 'अम्मा' की यादगार और एतिहासिक राजनीतिक यात्रा का विवरण देता है. फिल्म को बड़े पर्दे पर उतारते हुए, 'थलाइवी' के निर्माताओं ने जयललिता को सिल्वर स्क्रीन पर वापस हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Advertisement

जब अजीबो-गरीब स्टेटमेंट की वजह से विवादों में रहे सेलेब, किसी पर बने मीम्स तो कोई जमकर हुए ट्रोल

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

विजय द्वारा निर्देशित, थलाइवी, विब्री मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत, गोथिक एंटरटेनमेंट और स्प्रिंट फिल्मों के सहयोग से कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियोज का निर्माण विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह एंड कंपनी द्वारा हितेश ठक्कर और थिरुमल रेड्डी द्वारा बृंदा प्रसाद, रचनात्मक निर्माता के रूप में किया गया है. थलाइवी 10 सितंबर, 2021 को जी स्टूडियो द्वारा दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने के लिए तैयार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement