Advertisement

GOAT से थलपति विजय करेंगे शाहरुख के रिकॉर्ड की बराबरी, पहले दिन 100 करोड़ कमाने को तैयार फिल्म

फरवरी में अपनी पॉलिटिकल पार्टी अनाउंस करते हुए विजय ने कहा था कि उनकी जिन दो फिल्मों पर काम शुरू हो चुका है, उन्हें पूरा करने के बाद वो एक्टिंग छोड़ रहे हैं. इन दो फिल्मों में से पहली 'GOAT' है. ये फिल्म पहले दिन ही बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही है.

प्रभास, थलपति विजय, शाहरुख खान प्रभास, थलपति विजय, शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म 'The Greatest Of All Time- GOAT' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के लिए जनता का क्रेज ऐसा है कि कई जगह फिल्म का पहला शो सुबह 4 ही शुरू हो गया. विजय का नाम रजनीकांत, कमल हासन जैसे तमिल सुपरस्टार्स की लिस्ट में रखा जाता है. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'GOAT' के लिए फैन्स इसलिए भी और ज्यादा क्रेजी हो रहे हैं क्योंकि इसे राजनीति में एंट्री से पहले ये विजय की आखिरी फिल्मों में से एक है. 

Advertisement

फरवरी में अपनी पॉलिटिकल पार्टी अनाउंस करते हुए विजय ने कहा था कि उनकी जिन दो फिल्मों पर काम शुरू हो चुका है, उन्हें पूरा करने के बाद वो एक्टिंग छोड़ रहे हैं. इन दो फिल्मों में से पहली 'GOAT' है और दूसरी का टाइटल अभी सामने नहीं आया है. यानी फैन्स के लिए ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि विजय अब एक्टिंग से अपने फेयरवेल की तरफ हैं. ऐसे में 'GOAT'को जिस तरह की बुकिंग मिली है, वो धमाकेदार है. इस फिल्म से पहले ही दिन विजय एक तगड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. 

तय है 100 करोड़ की ओपनिंग
गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'GOAT' के लिए धुआंधार एडवांस बुकिंग हुई है. सैकनिल्क के अनुसार, रिलीज से पहले भारत में फिल्म के 12 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके थे. इस शानदार बुकिंग से फिल्म ने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. 

Advertisement

इंटरनेशनल मार्किट में भी विजय की फिल्म को लेकर तगड़ा क्रेज है. फिल्म ने ओवरसीज मार्किट से 32 करोड़ का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन किया है. यानी थिएटर्स में पहला शो शुरू होने से पहले, सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही 'GOAT' ने 62 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन एडवांस में कर लिया था. और रिलीज के बाद फिल्म का टोटल ग्रॉस कलेक्शन बड़े आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला है.

थलपति विजय बनाएंगे ये शानदार रिकॉर्ड
पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट देखें तो मामला कुछ इस तरह है: 

1. RRR- 223 करोड़ 
2. बाहुबली 2- 217 करोड़ 
3. कल्कि 2898 AD- 191.5 करोड़ 
4. KGF 2- 159 करोड़ 
5. सालार पार्ट 1- 158 करोड़ 
6. लियो- 142.75 करोड़ 
7. साहो- 130 करोड़ 
8. जवान- 129 करोड़ 
9. आदिपुरुष- 127.50 करोड़ 
10. एनिमल- 116 करोड़ 
11. पठान- 105 करोड़ 

इस लिस्ट से पता चलता है कि सिर्फ दो ही एक्टर्स ऐसे हैं जिनकी इस लिस्ट में 2 या उससे ज्यादा फिल्में हैं- प्रभास (5) और शाहरुख खान (2). इस लिस्ट में थलपति विजय की एक फिल्म 'लियो' शामिल है. लेकिन अब 'GOAT' के साथ उनके पास भी 100 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग वाली दो फिल्में हो जाएंगी. 

Advertisement

हिंदी में ठंडी रहेगी 'GOAT'
थलपति विजय की फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज हुई है, जिसमें हिंदी भी है. हिंदी जनता भी थलपति की फैन है और उनकी फिल्में पसंद करती है. लेकिन हिंदी में फिल्म को उत्तर भारत के नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स जैसे- पीवीआर और आईनॉक्स में, स्क्रीन्स नहीं मिली हैं. नॉर्थ इंडिया में, हिंदी में ये फिल्म उन्हीं थिएटर्स में देखने को मिलेगी जो नेशनल चेन्स नहीं हैं. इसलिए 'GOAT' हिंदी में वैसा कमाल नहीं कर पाएगी जैसा 'कल्कि 2898 AD' जैसी फिल्मों ने किया है.

इसके पीछे वजह है नेशनल चेन्स का एक नियम. इन सिनेमा चेन्स ने नियम बनाया है कि ये उन्हीं फिल्मों को अपने थिएटर्स में रिलीज देंगे, जो थिएटर्स में आने के 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर आएंगी. जबकि साउथ की चारों इंडस्ट्रीज में ऐसा होता रहा है कि फिल्में थिएटर्स में आने के 4-6 हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ जाती हैं. 8 हफ्ते बाद ओटीटी रिलीज की गारंटी न देने की वजह से ही 'GOAT' का हिंदी वर्जन, उत्तर भारत के बहुत सारे थिएटर्स में नहीं अवेलेबल है. 

ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि लिमिटेड स्क्रीन्स के साथ विजय की फिल्म हिंदी में कितना कमाती है. क्योंकि हिंदी में बड़ी रिलीज के बिना ही ये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल करने वाली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement