Advertisement

Thank God Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार के आगे फीकी पड़ी अजय देवगन की चमक, वीकेंड पर टिकी फिल्म की किस्मत

इंसानियत और इंसाफ के तराजू पर बैलेंस करने की कोशिश करती फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड ओपनिंग तो नहीं कर पाई, लेकिन ठीक-ठाक शुरुआत तो कर चुकी है. 25 अक्टूबर यानी दिवाली के अगले दिन रिलीज थैंक गॉड का क्लैश अक्षय कुमार की राम सेतु से हुआ. आइये आपको बताते हैं फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया. 

अजय देवगन, अक्षय कुमार अजय देवगन, अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर थैंक गॉड सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. तमाम विवादों के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस्मत आजमाइश के लिए तैयार है. लेकिन पहले दिन दर्शकों पर इसका कैसा प्रभाव पड़ा ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है. जब अदालत का चक्कर काटकर लीगल पचड़ों से निकलकर फिल्म ऑडियन्स तक पहुंचती है. आइये आपको बताते हैं फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया. 

Advertisement

50 करोड़ की लागत से बनी फिल्म

इंसानियत और इंसाफ के तराजू पर बैलेंस करने की कोशिश करती फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड ओपनिंग तो नहीं कर पाई, लेकिन ठीक-ठाक शुरुआत तो कर चुकी है. 25 अक्टूबर यानी दिवाली के अगले दिन रिलीज थैंक गॉड का क्लैश अक्षय कुमार की राम सेतु से हुआ. राम सेतु पहले ही दिन 15 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गई है. हालांकि फिल्म को दर्शकों से मिक्सड रिव्यू मिले हैं. लेकिन रिपोर्ट की माने तो फिल्म पहले दिन 8 से 9 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर पाई है. 

क्योंकि थैंक गॉड से क्रिटिक्स और लोगों को बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन नहीं थी, इसलिए शायद ये कहना गलत नहीं होगा फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई है. पहले दिन के आंकड़े बताते हैं कि थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन ठीक-ठाक कमाई कर ही सकती है. फिल्म को सबसे ज्यादा बैकलैश यूपी रीजन से झेलना पड़ा था. बात करें लखनऊ की तो यहां केवल 132 शोज ही चलाए गए थे, जिससे फिल्म को 17 प्रतिशत का ही फायदा हुआ है. 

Advertisement

आने वाले दिनों पर टिकी थैंक गॉड की किस्मत

थैंक गॉड के सबसे ज्यादा 664 शोज दिल्ली एनसीआर में एयर किए गए, जिसमें से कमाई केवल 19.50 प्रतिशत की हुई. इसके मुकाबले मुंबई में फिल्म को सबसे ज्यादा फायदा मिला. मुंबई में 547 शोज चलाए गए, इसके बावजूद फिल्म 24.75 प्रतिशत की बढ़त पर रही. वहीं बात करें बाकी शहरों की जैसे पूणे, बेंगलुरू, हैदराबाद अहमदाबाद, में भी थैंक गॉड को लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म को देखने लोग थियेटर पहुंचे, ये बड़ी बात रही. 

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की मानें तो फिल्म 8 से 9 करोड़ की ओपनिंग ले चुकी है. फिल्म का थियेट्रीकल रन आने वाले दिनों के कलेक्शन पर निर्भर करेगा. पहले दिन 21.32 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ थैंक गॉड के मेकर्स मान रहे हैं कि ये ट्रेंड लोगों के बीच कुछ दिन तक तो रहेगा ही. वहीं दिवाली की छुट्टियां और कॉर्नर पर बैठा वीकेंड फिल्म को कितना फायदा पहुंचाएगा, ये देखना भी दिलचस्प रहेगा. 

थैंक गॉड एक फैंटसी ड्रामा फिल्म है, जिसे इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त के रोल में नजर आए हैं, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह पति-पत्नी हैं, जिनके कर्मों का हिसाब करने के लिए चित्रगुप्त ने अलग ही प्लानिंग की है. थैंक गॉड दानिश फिल्म व्हॉट गोज अराउंड का ऑफिशियल रिमेक है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement