Advertisement

Thar Movie: नेटफ्लिक्स की नई फिल्म में बेटे Harsh Varrdhan Kapoor से टक्कर लेंगे Anil Kapoor, सामने आया फर्स्ट लुक

अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर एक बार फिर फिल्म में साथ दिखने के लिए तैयार हैं. नेटफ्लिक्स ने नई फिल्म 'थार' का ऐलान किया है. इस फिल्म में अनिल कपूर बेटे हर्षवर्धन के साथ टक्कर लेते नजर आएंगे. इस रिवेंज ड्रामा फिल्म में फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक अहम रोल निभा रहे हैं.

अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST
  • एक दूसरे से टकराएंगे अनिल-हर्ष
  • बेटे के साथ काम कर रहे अनिल कपूर
  • नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

अनिल कपूर अब अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं. अनिल और हर्षवर्धन साथ में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'थार' में काम करते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर एक पुलिसवाले का किरदार निभाते नजर आने वाली हैं. फिल्म से अनिल और हर्षवर्धन के लुक्स सामने आ गए हैं. उनके साथ फातिमा सना शेख भी काम करती दिखेंगी.

Advertisement

एक दूसरे से टक्कर लेंगे अनिल-हर्ष

'थार' एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी हर्षवर्धन के किरदार सिद्धार्थ पर आधारित है. हर्ष ने अपने लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इस बात की तरफ इशारा किया कि उनका मुकाबला सीधे पिता अनिल कपूर से होगा. हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ''आप या तो तूफान का डटकर सामना करते हो या मिराज में फंस जाते हो. मुझे और अनिल कपूर को थार में एक दूसरे से टकराते देखने के लिए तैयार हो जाइए.''

Hrithik Roshan के परिवार से मिलीं 'गर्लफ्रेंड' Saba Azad, साथ बिताया बेस्ट संडे

फिल्म 'थार' में अनिल और हर्षवर्धन के साथ फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक अहम भूमिका निभाते दिखेंगे. फिल्म को राज सिंह चौधरी बना रहे हैं. यह बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म है. 'थार' को लिखा भी राज ने ही है. यह दूसरे बार है जब हर्षवर्धन और अनिल कपूर की बाप-बेटे की जोड़ी किसी फिल्म में नजर आएंगी. इससे पहले दोनों को नेटफ्लिक्स की ही फिल्म 'AK vs AK' में देखा गया था. 

Advertisement

Saif Ali Khan की कार्बन कॉपी हैं बेटे Jeh, बहन Saba Ali Khan ने शेयर की फोटो

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अनिल कपूर ने कहा कि उन्हें इसपर बेहद गर्व है. उन्होंने कहा, ''हमने थार के साथ जो पाया है उससे हम बेहद खुश हैं. यह है थ्रिलर फिल्म है जो राजस्थान में बेस्ड है. ये फिल्म क्लासिक वेस्टर्न जॉनर को श्रद्धांजलि है जो भारतीय सिनेमा और दर्शकों के लिए पहली बार होगा. थार एक ऐसा प्लेग्राउंड है जिसमें नया खून इंडस्ट्री के पुराने लोगों से मिलता है. ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों जगह.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement