Advertisement

The Archies की IMDB रेटिंग से छेड़छाड़! अचानक बनी बेहतरीन फिल्म, शाहरुख की पठान को छोड़ा पीछे

जानी मानी IMDB साइट पर 'दि आर्चीज' की रेटिंग से छेड़छाड़ की बात सामने आ रही है. पहले ये जहां वर्स्ट फिल्म की कैटेगरी में थी, वहीं अब इसकी रेटिंग बदल चुकी है कि शाहरुख खान की पठान को भी पीछे छोड़ चुकी है. सोशल मीडिया पर इसका कट आउट जमकर शेयर किया जा रहा है. हर कोई हैरान है कि ऐसा हुआ कैसे है?

सुहाना खान, शाहरुख खान सुहाना खान, शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म दि आर्चीज की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. फिल्म से कई स्टार किड्स ने जो बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत की है. दि आर्चीज में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर के साथ वेदांग रैना, अदिति डॉट, मिहिर आहुजा भी हैं. कॉमिक कैरेक्टर आर्चीज पर बनी फिल्म को क्रिटिक्स से ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला. वहीं IMDB पर फिल्म को वर्स्ट रेटिंग दी गई. पर अब इसकी तस्वीर बदली हुई नजर आ रही है.

Advertisement

बॉलीवुड पर वैसे भी इन दिनों फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में हेराफेरी करने का इल्जाम लगाया जा रहा है. लेकिन क्या IMDB पर दी गई फिल्मों की रेटिंग भी बदली जा सकती है. इस पर भी डिबेट शुरू हो गई है. ये बदलाव काफी हैरान कर देने वाला है. 

आर्चीज के साथ हेराफेरी

दरअसल, दि आर्चीज फिल्म दर्शकों को लुभाने में नामकामयाब रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कई मीम्स तक बने हैं. फिल्म को जोया अख्तर की अब तक की सबसे कमजोर फिल्म कहा गया है. फिल्म देखने वालों ने ये तक कहा कि गली बॉय और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाली जोया से उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी. वहीं मानी हुई फिल्म साइट IMDB पर भी दि आर्चीज को 10 में से 2.9 की रेटिंग दी गई थी.

Advertisement

लेकिन अब इससे छेड़छाड़ की कहानी साफ दिख रही है. क्योंकि अब फिल्म की रेटिंग बदलकर 6.2 की कर दी गई है. बदले हुए ये आंकड़े हर किसी को हैरान कर रहे हैं. यूजर्स सोच रहे हैं कि क्या बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की तरह IMDB की रेटिंग से भी छेड़छाड़ की जा सकती है. साइट पर सबसे वर्स्ट फिल्म करार दी गई दि आर्चीज अचानक से बेहतर फिल्मों की श्रेणी में कैसे आ सकती है? इसका स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां यूजर्स टाइम और डेट प्रूफ के साथ इसे शेयर कर रहे हैं. 

पठान से आगे निकली आर्चीज

इतना ही नहीं, फिल्म की रेटिंग में इस कदर बदलाव किया गया कि अब 'द आर्चीज' की रेटिंग शाहरुख खान की 'पठान' से भी ज्यादा है. पठान को IMDB पर 5.9 की रेटिंग मिली हुई है. 'नेटफ्लिक्स' पर स्ट्रीम होने के कुछ ही घंटों के अंदर 'द आर्चीज' साल 2023 की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म बन गई थी. तब इसे 1.1k वोटों मिले थे, जिसके बाद 'द आर्चीज' को 2.9 रेटिंग दी गई. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब अगर आप साइट पर जाकर चेक करेंगे तो फिल्म को 28 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं और इसकी रेटिंग 6.8 हो चुकी है. ये पूरा आंकड़ा 8 से 9 दिसंबर के बीच बदला है. 

Advertisement

ऐसे में सोचने वाली बात है कि अचानक कैसे दि आर्चीज की रेटिंग में इतना बदलाव आ रहा है? कौन इनसे छेड़छाड़ कर रहा है? या फिर सही मायने में ये फिल्म दर्शकों को अचानक बेहद पसंद आने लगी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement