Advertisement

बेटी सुहाना खान के डेब्यू से खुश हैं Shah Rukh Khan, शेयर किया The Archies का वीडियो, कही ये बात

खुशी कपूर और सुहाना खान के अलावा अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का भी फिल्मी डेब्यू हो रहा है. इसलिये बिग बी टीजर रिलीज होते ट्वीट में सारे स्टार्स को आर्शीवाद दिया है.

सुहाना खान, शाहरुख खान सुहाना खान, शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • जोया अख्तर की फिल्म में सुहाना खान
  • नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

काफी समय से जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज की चर्चा चल रही थी. इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर भी कई बातें सामने आईं थीं. अब बातों का वक्त खत्म हो चुका है, क्योंकि अब द आर्चीज का टीजर देखने का समय आ चुका है. जोया अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म द आर्चीज का टीजर रिलीज किया जा चुका है. 

ये स्टार किड्स करने वाले हैं डेब्यू
द आर्चीज से एक नहीं, बल्कि तीन-तीन स्टारकिड्स का डेब्यू होने वाला है. नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फिल्म से अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर अपना एक्टिंग करने जा रही है. द आर्चीज की वीडियो क्लिप देखना हर किसी के लिये काफी एंटरटेनिंग रहा. द आर्चीज पर फैंस तो प्यार बरसा ही रहे हैं. साथ में इन्हें अपनों का प्यार भी मिल रहा है. 

Advertisement

किंग खान ने शेयर किया वीडियो 
बॉलीवुड बादशाह की लाडली सुहाना खान द आर्चीज से अपने करियर की नई शुरुआत करने जा रही हैं. ऐसे में किंग खान ने द आर्चीज का टीजर शेयर कर सभी स्टार्स किड्स को मोटिवेट किया है. शाहरुख लिखते हैं, 'बुक रेंटल स्टोर से 25 पैसे प्रति दिन पर लेने से लेकर @zoieakhtar का इसे स्क्रीन पर जीवंत बनाने तक, यह अविश्वसनीय है. सभी लिटिल वन्स को सबसे खूबसूरत बिजनेस में अपना छोटा कदम उठाने के लिये शुभकामनाएं.'

नेशनल टीवी पर Karan Kundrra ने गर्लफ्रेंड Tejasswi Prakash को किया Kiss, शरमाईं एक्ट्रेस

बिग बी ने भी दिया प्यार 
खुशी कपूर और सुहाना खान के अलावा अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का भी फिल्मी डेब्यू हो रहा है. इसलिये बिग बी टीजर रिलीज होते ट्वीट में सारे स्टार्स को आर्शीवाद दिया है. वो लिखते हैं, 'एक और सुबह, मेरा नाती. तुम्हें मेरा आशीर्वाद अगस्त्य. लव यू. तैयार हो जाइए यादों में खोने के लिए जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज जल्द आ रही है नेटफ्लिक्स पर.'

Advertisement

टीवी की छोटी बहू Rubina Dilaik का सिजलिंग अवतार, बिकिनी पहनकर पूल में लगाई आग

चंद सेकेंड की क्लिप में सारे स्टार किड्स अपने रोल जचते दिखाई दे रहे हैं. अब देखते हैं कि अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर और सुहाना खान अपनी एक्टिंग से लोगों को कितना इंप्रेस कर पाते हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement