Advertisement

The Archies Trailer: नई कहानी, नए चेहरे, आ गया सुहाना खान-अगस्त्य नंदा की 'द आर्चीज' का ट्रेलर

'द आर्चीज' के मजेदार ट्रेलर में आप आर्ची बने अगस्त्य नंदा को देखेंगे, जो रिवरडेल नाम के हिल स्टेशन में अपने दोस्तों संग मस्ती करते अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. उनके साथ है वेरोनिका (सुहाना खान), जो लंदन से पढ़कर आई अमीर बाप की इकलौती बेटी है और Betty (खुशी कपूर), जो उसकी बचपन की दोस्त है और उसे हमेशा से चाहती है.

'द आर्चीज' के पोस्टर में अगस्त्य नंदा, सुहाना खान, खुशी कपूर 'द आर्चीज' के पोस्टर में अगस्त्य नंदा, सुहाना खान, खुशी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

The Archies Trailer: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में उनके हीरो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा हैं. साथ ही श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं. फिल्म की कहानी 60 के दशक की फेमस कॉमिक 'द आर्चीज' पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर बेहद मजेदार है.

Advertisement

कैसा है द आर्चीज का ट्रेलर

ट्रेलर में आप आर्ची बने अगस्त्य नंदा को देखेंगे, जो रिवरडेल नाम के हिल स्टेशन में अपने दोस्तों संग मस्ती करते अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. उनके साथ है वेरोनिका (सुहाना खान), जो लंदन से पढ़कर आई अमीर बाप की इकलौती बेटी है और Betty (खुशी कपूर), जो उसकी बचपन की दोस्त है और उसे हमेशा से चाहती है. इन तीनों के साथ हैं - जगहेड (मिहिर आहूजा), डिल्टन डॉइली (युवराज मेंडा), एथल मग्स (डॉट) और रेजी मेंटल (वेदांग रैना). इसके अलावा फिल्म में विनय पाठक और अली खान भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं.

'द आर्चीज' के ट्रेलर में सभी बच्चे अपने रंग में नजर आ रहे हैं. आर्ची म्यूजिशियन बनना चाहता है, तो वहीं वेरोनिका अपने ब्यूटी फ्लॉन्ट करने में विश्वास रखती है. Betty, आर्ची को डेट करने की कोशिश में है और आर्ची को वेरोनिका पसंद है. दूसरी तरफ वेरोनिका के पिता (अली खान) रिवरडेल के फेमस ग्रीन पार्क को बदलकर मॉल बना देना चाहते हैं. और भी कई बदलाव रिवरडेल में हो रहे हैं, जिससे सारे बच्चे परेशान हैं. क्योंकि इसकी वजह से वेरोनिका के पिता है, ऐसे में सभी ने उससे भी दुश्मनी मोल ले ली है.

Advertisement

नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म

ट्रेलर से साफ है कि फिल्म 'द आर्चीज' काफी बढ़िया होने वाली है. कॉमिक बुक के फैंस को इसके हिंदी वर्जन को देख मजा आएगा. तो वहीं यंग ऑडियंस भी इसे देखकर पसंद कर सकती है. पुराने जमाने में सेट ये कहानी दिलचस्प तो है. मूवी के दो गाने 'सुनो' और ' वा वा व्रूम' रिलीज हो चुके हैं और पसंद भी किए जा रहे हैं. डायरेक्टर जोया अख्तर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. उनके प्रोडक्शन हाउस टाइगर बेबी के तले इसे बनाया गया है. 7 दिसंबर को 'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement