Advertisement

The Buckingham Murders Trailer: करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर रिलीज, सुलझाएंगी मौत की गुत्थी

ट्रेलर की शुरुआत में डिटेक्टिव जसमीत भामरा को तीन लड़कों से पूछताछ करते नजर आती हैं. तीनों से उन्हें कोई खास जवाब नहीं मिलता. जसमीत खुद अपने बच्चे की मौत का गम झेल रही है. ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी.

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

करीना कपूर खान की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लंदन में सेट फिल्म की कहानी जसमीत भामरा नाम की पुलिस अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक 14 साल के बच्चे के कत्ल के केस को सुलझाने में लगी हुई है. जसमीत उर्फ जैज को 10 साल के इशप्रीत नाम के बच्चे की मौत का केस दिया गया है. इस मासूम बच्चे को किसने और क्यों मारा, यही बात जसमीत भामरा को पता लगानी है.

Advertisement

रिलीज हुआ द बकिंघम मर्डर्स का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत में डिटेक्टिव जसमीत भामरा को तीन लड़कों से पूछताछ करते नजर आती हैं. तीनों से उन्हें कोई खास जवाब नहीं मिलता. जसमीत खुद अपने बच्चे की मौत का गम झेल रही है. इस बीच उसे इशप्रीत के कातिल का पता लगाना है. भामरा के साथ पुलिस भी उस बच्चे के पड़ोसी, दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ करती है, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिलता. मौत का शक एक मुस्लिम लड़के पर जाता है जिसे पुलिस गिरफतार भी कर लेती है.

जसमीत को कई लोगों को शक है लेकिन कातिल के हाथों से बार-बार फिसल रहा है. इस सबके बीच दो कम्यूनिटी के बीच झड़प का सामना भी उसे करना पड़ रहा है. ऐसे में क्या वो इस मौत की गुत्थी को सुलझा पाएगी? फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का प्रीमियर बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 में हुआ था. इसे लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा, जिसके बाद ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Advertisement

फिल्म में कई नए कलाकार देखने को मिलेंगे. करीना कपूर खान के साथ इसमें सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार और ब्रिटिश एक्टर कीथ ऐलेन हैं. 'द बकिंघम मर्डर्स' को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इससे पहले सीरीज 'स्कैम 1992' को बनाया था. फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं. करीना कपूर खान ने भी इसे प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

करीना कपूर खान के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस साल उन्हें फिल्म 'क्रू' में देखा गया था. इसमें उन्होंने तब्बू और कृति सेनन संग काम किया. डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म 'जाने जान' में भी करीना कपूर खान ने काम किया था. इसमें विजय वर्मा और जयदीप अहलावत जैसे सितारे भी अहम रोल में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement