
कोरोना काल में बार-बार लॉकडाउन लगने से थिएटर की महत्ता में गिरावट देखने को मिली है साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की महत्ता पहले से ज्यादा बढ़ गई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म में बॉलीवुड के कई एक्टर्स की गाड़ी फिर से पटरी पर लौटी है. फैंस ने उनकी परफॉर्मेंस को पसंद किया. कई सारे बड़े एक्टर भी अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. इसमें मिस्टर खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार भला कैसे पीछे रह सकते हैं. अक्षय कुमार के फैंस पिछले 2 सालों से सुपरस्टार को इस नए प्लेटफॉर्म में देखने के लिए बेकरार हैं. अब इस पर नए अपडेट्स भी आ गए हैं.
इस साल नहीं होगा अक्षय का डिजिटल डेब्यू?
अक्षय कुमार की वेब सीरीज द एंड का निर्माण Abundantia एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है. इसके प्रोड्यूसर विक्रम मलहोत्रा ने बताया कि पहले ये वेब सीरीज साल 2021 में रिलीज होने वाली थी. मगर कोरोना वायरस के मद्देनजर इस वेब सीरीज को साल 2021 में ना रिलीज कर के अर्ली 2022 को रिलीज किया जाएगा.
बेटे से इंस्पायर होकर उठाया कदम
अक्षय कुमार ने अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा था कि- सच कहूं तो मैं अपने बेटे से इंस्पायर्ड होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आया. उसने मुझसे कहा कि अब मुझे डिजिटल मीडियम की तरफ भी अपना रुख करना चाहिए. सच में, यंगस्टर्स से सीखना हमेशा अद्भुत होता है. मैंने हमेशा अपने करियर के दौरान इनोवेशन को महत्ता दी है. मैंने हमेशा यूनिक कहानियों पर फिल्में कीं. मैंने हमेशा एक अच्छे टैलेंट का हिस्सा बनना चाहा और क्वालिटी पर काम किया. मैं विक्रम के साथ इस वेब सीरीज में हर छोटी-छोटी बारीकियों पर काम कर रहा हूं.
ये एक्टर है 'रामायण के सुमंत' का पोता, बोले- दादा जी नहीं चाहते थे एक्टिंग करूं
कई प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने इस बात की घोषणा की कि उनकी फिल्म बेल बॉटम 27 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस मूवी को लेकर भी वे कफी समय से चर्चा में हैं. हमेशा की तरह मौजूदा समय में भी अक्षय कुमार के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है. वे सूर्यवंशी, रक्षाबंधन, रामसेतु, पृथ्वीराज चौहान और अतरंगी रे में नजर आएंगे.