Advertisement

The Fame Game: फैन्स का इंतजार खत्म, स्टारडम के काले सच से रूबरू कराने आ रहीं Madhuri Dixit, इस दिन आएगा ट्रेलर

टीजर में देखा जा सकता है कि अनामिका आनंद रेड कारपेट पर खड़ी होकर मीडिया से रूबरू हो रही हैं. चेहरे पर मुस्कान है और काफी शानदार आउटफिट भी पहना हुआ है. हालांकि, इस मुस्कुराहट के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है जो आपको माधुरी की इस सीरीज को देखने के बाद पता चलेगी.

माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • 'द फेम गेम' से माधुरी का डिजिटल डेब्यू
  • 25 फरवरी को सीरीज हो रही रिलीज
  • एक्ट्रेस ने शेयर किया टीजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, एक्ट्रेस 'द फेम गेम' से अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं. इस सीरीज का ट्रेलर कल यानी 10 फरवरी को रिलीज होने वाला है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए दी है. माधुरी ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए अनामिका आनंद की लाइफ की एक झलक दिखाई है. माधुरी दीक्षित, सीरीज में यह किरदार निभाती नजर आएंगी. अनामिका फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. वह स्टारडम के पीछे का काला सच बताती इस सीरीज में दिखाई देंगी. कुछ दिनों पहले इस सीरीज का पोस्टर रिलीज किया गया था. इसके जरिए फैन्स, अनामिका आनंद और उनके परिवार से रूबरू हुए थे. सीरीज में मानव कौल और संजय कपूर समेत कई बड़े एक्टर्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

कल आएगा ट्रेलर
सीरीज का टीजर शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने लिखा, "स्टारडम हो या फिर ग्लैमर, हर चीज के पीछे एक अलग ही सच्चाई होती है. एक डार्क साइड छिपी होती है. 'द फेम गेम' में बॉलीवुड स्टार अनामिका आनंद से मिलने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि इसे पीछे का सच बताने वह आ रही हैं कल. ट्रेलर रिलीज होने वाला है, जिससे आपको एक बॉलीवुड स्टार की लाइफ के बारे में कुछ हद तक जानकारी मिल जाएगी. बाकी चीजें सीरीज के रिलीज पर आप देखेंगे जो नेटफ्लिक्स पर आएगी."

टीजर में देखा जा सकता है कि अनामिका आनंद रेड कारपेट पर खड़ी होकर मीडिया से रूबरू हो रही हैं. चेहरे पर मुस्कान है और काफी शानदार आउटफिट भी पहना हुआ है. हालांकि, इस मुस्कुराहट के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है जो आपको माधुरी की इस सीरीज को देखने के बाद पता चलेगी. मालूम हो कि इस सीरीज का पहले नाम 'फाइंडिंग अनामिका' रखा गया था, लेकिन जब हाल ही में इसकी रिलीज डेट की घोषणा की गई तो उसमें सीरीज का नाम बदला हुआ नजर आया. 

Advertisement

The Fame Game में Madhuri Dixit, जल्द खुलेंगे अनामिका आनंद की जिंदगी के राज़

लंबे समय बाद फैन्स माधुरी को एक्टिंग प्रोजेक्ट में देखेंगे. एक्ट्रेस ज्यादातर रियलिटी शोज में ही नजर आ रही थीं. आखिरी बार माधुरी 'डांस दीवाने' की जज के रूप में दिखी थीं. यह पहली बार होगा जब माधुरी दीक्षित किसी सीरीज में नजर आएंगी. माधुरी के फैन्स उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. माधुरी की पिछली रिलीज फिल्म 'कलंक' थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement