Advertisement

The Great Indian Kapil Show Trailer: कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर में फिर होगी नोकझोंक, सेलेब्स संग करेंगे मस्ती

लंबे इंतजार के बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसमें सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की आपस में नोकझोंक के साथ-साथ सेलेब्स संग होने वाली मस्ती भी देखने को मिलेगी. शो पर आप रणबीर कपूर और उनके परिवार, दिलजीत डोसांझ, परिणीति चोपड़ा और आमिर खान को देखेंगे.

सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर आने के लिए तैयार है. इस शो में कपिल शर्मा के साथ एक बार फिर सुनील ग्रोवर की जोड़ी नजर आने वाली है. लंबे इंतजार के बाद शो का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसमें कॉमेडियन्स की आपस में नोकझोंक के साथ-साथ सेलेब्स संग होने वाली मस्ती भी देखने को मिलेगी. शो पर आप रणबीर कपूर और उनके परिवार, दिलजीत डोसांझ, परिणीति चोपड़ा और आमिर खान को देखेंगे.

Advertisement

रिलीज हुआ कपिल शर्मा के नए शो का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत कपिल शर्मा के अपने अंदाज में दर्शकों का अभिवादन करने से होती है. वो बताते हैं कि अब उनका शो इंटरनेशनल हो गया है. अब वो नेटफ्लिक्स पर हैं, तो उन्हें अपने अंदाज और स्वैग को बदलना होगा. इसके बाद स्टेज पर एक बॉक्स की एंट्री होती है. बॉक्स से लड़की बने सुनील ग्रोवर निकलते हैं. सुनील को देखकर कपिल शर्मा कहते हैं- तू? दोनों के बीच लड़ाई और टर्बुलेंस को लेकर मजाक होता है. यहीं से समझ आ रहा है कि कपिल और सुनील की जोड़ी की केमिस्ट्री अभी भी बरकरार है.

कपिल के नए शो पर किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर भी अलग-अलग अंदाज और अवतारों में नजर आने वाले हैं.  'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के मेहमानों पर सभी की नजर थी. ट्रेलर में उनके चेहरों से भी पर्दा उठा दिया गया है. शो पर आमिर खान शिरकत करने वाले हैं. वो ट्रेलर में अपने बच्चों के बारे में बात कर रहे हैं. आमिर कहते हैं कि उनके बच्चे उनकी एक भी बात नहीं सुनते हैं. शो पर आमिर के साथ उनकी बहन निकहत भी पहुंचने वाली हैं. ऑडियंस में बैठे हुए उनकी झलक भी देखी गई.

Advertisement

आमिर के अलावा रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और ऋद्धिमा कपूर साहनी के साथ नजर आएंगे. शो पर सुनील ग्रोवर को उनके साथ अठखेलियां करते भी देखा जाएगा. दिलजीत डोसांझ, क्रिकेटर रोहित शर्मा संग कई मेहमान कपिल शर्मा के नए शो में नजर आएंगे. इस शो का ट्रेलर काफी एनर्जी और मस्तीभरा है. ऐसे में फैंस की इसे देखने की बेसब्री और बढ़ गई है. तो तैयार हो जाइए, हंसी के फुल डोज के लिए. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो', 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर रात 8 बजे आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement