Advertisement

The Kapil Sharma Show: जब Anup Jalota की स्टूडेंट ने 'मा-पा' गाने से किया मना, वजह सुन नहीं रुकेगी हंसी

द कपिल शर्मा शो पर अनूप एक मजेदार किस्सा सुनाने वाले हैं. शो का एक फनी प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में अनूप एक लड़की की कहानी सुना रहे हैं, जो उनसे गाना सीखने के लिए आई थी. भजन सम्राट की कहानी सुनकर सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.

अनूप जलोटा अनूप जलोटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • कपिल के शो में होगी मस्ती
  • भजन सम्राट सुनाएंगे किस्सा
  • अनूप के फनी किस्से ने सबको हंसाया

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो में हर वीकेंड नए मेहमान आते हैं. इस शो पर कपिल शर्मा और उनके शो के कॉमेडियंस मिलकर सेलेब्स संग खूब मस्ती करते हैं. अब इस वीकेंड पर सिंगर अनूप जलोटा, सुदेश भोसले और शैलेन्द्र सिंह, कपिल के शो में शिकरत करने वाले हैं. इस शो पर अनूप एक मजेदार किस्सा सुनाने वाले हैं. शो का एक फनी प्रोमो सामने आया है. 

Advertisement

अनूप जलोटा ने सुनाया मजेदार किस्सा 

वीडियो में भजन सम्राट अनूप जलोटा हारमोनियम लेकर बैठे हैं. अनूप अपने स्टूडेंट्स के बारे में बात करते दिख रहे हैं. अनूप जलोटा कहते हैं, 'एक बार एक लड़की मुझसे गाना सीखने आई. तो मैंने कहा पहले सीखा है? कहती हां, सीखा है. मैंने कहा थोड़ा सा सुनाओ. उसने गाकर सुनाया तो मैंने ध्यान दिया कि वो मा और पा नहीं गा रही है. मैं पूछा कि मा और पा क्यों नहीं गा रही हो. वो कहती है- उससे मेरी लिपस्टिक खराब हो जाती है.' अनूप जलोटा की इस बात को सुनकर सभी हंसने लगते हैं. 

क्या फिर से ऑफ एयर होने जा रहा 'The Kapil Sharma Show'? ये है वजह

वैसे कपिल शर्मा ने अपने शो में अनूप जलोटा की जवानी पर भी चुटकी ली. पहले आए एक प्रोमो में कपिल को अनूप से उनकी जवानी का राज पूछते हुए देखा जा सकता है. इस सवाल का जवाब अनूप की तरफ से शैलेन्द्र सिंह देते हैं. वह ऑडियंस में बैठी लड़कियों की तरफ इशारा कर कहते है- ये हर जगह अपनी गोपियां साथ लेकर जाते हैं. इस वीकेंड पर आप ये मजेदार एपिसोड देख पाएंगे.

Advertisement

'राज्यसभा सीट के लिए भगवंत मान को इतना मक्खन लगा रहे हो?', Kapil Sharma ने यूं दिया ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब

बंद होने वाला है कपिल का शो?

द कपिल शर्मा शो को लेकर खबर है कि यह जल्द ही बंद होने जा रहा है. इस कॉमेडी शो के होस्ट कपिल शर्मा इन दिनों ढेरों प्रोजेक्ट्स से घिरे हुए हैं. ऐसे में कपिल अपने काम की वजह से विदेश जाने वाले हैं. ऐसे में मेकर्स ने छोटा सा ब्रेक लेने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ज्यादा समय के लिए ब्रेक नहीं लेंगे. कुछ ही महीनों में इस कॉमेडी शो का नया सीजन वापस टीवी पर लौटेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement