Advertisement

क्या जेब में सिंदूर लेकर घूमते हैं Vicky Kaushal? कपिल शर्मा ने किया सवाल

इस एपिसोड में कपिल शर्मा ने विक्की कौशल से उनकी बचपन की शैतानी के बारे में बात की. ऐसे में विक्की ने बताया कि वह बचपन में शैतानी नहीं करते थे. इसपर कपिल बोले, 'ये बात तो माननी पड़ेगी. एक दिन तापसी आई थीं. वो भी कह रही थीं कि विक्की बहुत ही अच्छे और स्वीट हैं. एक दिन कियारा भी बोल रही थीं.

विक्की कौशल, कपिल शर्मा विक्की कौशल, कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST
  • विक्की से कपिल ने पूछा सवाल
  • तापसी ने बताया था मैरिज मटीरियल
  • सरदार उधम सिंह में आएंगे नजर

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों का फेवरेट है. बीते रविवार शो पर एक्टर विक्की कौशल और डायरेक्टर शूजित सरकार अपनी फिल्म 'सरदार उधम' का प्रमोशन करने के लिए आए थे. ऐसे में कपिल शर्मा ने विक्की कौशल की खूब खिंचाई की. कपिल ने कटरीना कैफ से मिलने को लेकर विक्की कौशल को एक खबर दिखाई, तो वहीं उनसे एक अटपटा सवाल भी पूछ लिया.

Advertisement

कपिल ने विक्की ने पूछी अटपटी बात

इस एपिसोड में कपिल शर्मा ने विक्की कौशल से उनकी बचपन की शैतानी के बारे में बात की. ऐसे में विक्की ने बताया कि वह बचपन में शैतानी नहीं करते थे. इसपर कपिल बोले, 'ये बात तो माननी पड़ेगी. एक दिन तापसी आई थीं. वो भी कह रही थीं कि विक्की बहुत ही अच्छे और स्वीट हैं. एक दिन कियारा भी बोल रही थीं. तापसी ने तो यह तक कहा कि विक्की मैरिज मटीरियल हैं. तो मुझे आपसे यह पूछना था कि आप मैरिज मटीरियल क्यों? आप जेब में सिंदूर लेकर घूमते हैं? यह सुनकर विक्की कौशल और शो में मौजूद सभी लोग हंसने लगे. 

कपिल शर्मा ने पूछा कटरीना कैफ से जुड़ा सवाल, विक्की कौशल बोले- ऐसा भाई किसी को न मिले

कटरीना को लेकर दिखाई खबर 

Advertisement

वैसे इन दिनों विक्की कौशल और कटरीना कैफ के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में खूब हो रहे हैं. दोनों को साथ में कई बार देखा किया गया है. ऐसे में विक्की के चोरी-चुपके कटरीना से मिलने की एक खबर को कपिल ने भी अपने शो में दिखाया. कपिल ने जो खबर दिखाई, उसमें लिखा था कि विक्की के पड़ोसियों ने खुलासा किया है कि वह कैसे छुपकर कटरीना से मिलने जाते हैं. इस खबर को देखते ही विक्की ने अपना मुंह छुपा लिया था. 

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की है और ना ही अफेयर की बात को कुबूल किया है. विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार ऊधम सिंह' की बात करें तो, यह 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement