Advertisement

यंग स्टार्स को टक्कर दे रहे सीनियर एक्टर्स, बॉक्स ऑफ‍िस पर कायम दबदबा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सीनियर एक्टर्स ऐसे हैं, जिनकी चमक वक्त के साथ बढ़ती ही जा रही है. फिल्मों में इन स्टार्स की एक्टिंग देख लोग दीवाने हो जाते हैं. फैशन और फिटनेस के मामले में भी इन स्टार्स को कोई जवाब नहीं है.

अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • बॉलीवुड में आज भी है सीनियर स्टार्स का दबदबा
  • द कश्मीर फाइल्स में छाए अनुपम खेर

अक्सर कहा जाता है कि बढ़ती उम्र के साथ बॉलीवुड सेलेब्स का करियर ढलने लगता है. लेकिन आज के दौर में कई सीनियर स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने इस बात को गलत साबित कर दिया है. अनुपम खेर से लेकर अमिताभ बच्चन तक, बॉलीवुड में कई सीनिर स्टार्स का बढ़ती उम्र के साथ फिल्मों में दबदबा और क्रेज फैंस के बीच बढ़ा है. 

ये सीनियर स्टार्स सिर्फ एक्टिंग के मामले में ही नहीं, बल्कि फिटनेस और स्टाइल के मामले में भी यंग सेलेब्स को टक्कर दे रहे हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में, जो सीनियर होने के बावजूद भी अपने बलबूते पर फिल्म को हिट करा देते हैं. 

Advertisement

अनुपम खेर
अनुपम खेर बॉलीवुड के उन दिग्गज कलाकारों में से एक हैं, जिन्हें सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि एक्टिंग का इंस्टीट्यूशन कहा जाता है. अनुपम खेर अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. अनुपम खेर को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स का स्टार बताया जा रहा है. उन्होंने फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का रोल प्ले किया है. फिल्म में उनके किरदार और एक्टिंग की लोग तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. द कश्मीर फाइल्स फिल्म का हीरो अनुपम खेर को कहें तो ये गलत नहीं होगा. 


The Kashmir Files: Amit Shah से मिले विवेक अग्निहोत्री- अनुपम खेर, बोले- कश्मीरी लोगों के हक के लिए आपका प्रयास सराहनीय 

अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए फैंस की दीवानगी तो विदेशों में भी देखने को मिलती है. अमिताभ बच्चन एक ऐसे चमकते सितारे हैं, जो आज भी अपने दम पर फिल्म को हिट करा देते हैं. बॉक्स ऑफिस पर अनुपम खेर का दबदबा हमेशा देखने को मिला है. एक्टिंग के मामले में तो अमिताभ का किसी से कोई कंपेरिजन ही नहीं है. लेकिन स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में भी अमिताभ यंग सेलेब्स को टक्कर देते हैं. 

Advertisement

The Kashmir Files के फैन हुए Suniel Shetty-Riteish Deshmukh, बोले- मेकर्स को फुल मार्क्स 

अनिल कपूर
बॉलीवुड के 'झकास' एक्टर अनिल कपूर की फिटनेस की जितनी तारीफ करें वो कम है. अनिल कपूर आज भी अपने गुड लुक्स और फिटनेस से सभी यंग एक्टर्स पर भारी पड़ते हैं. अनिल कपूर की एनर्जी को आज भी कई लोग मैच नहीं कर पाते हैं. उनका ऑरा और चार्म अपने आप में ही खास है.

जैकी श्रॉफ
हैंडसम हंक एक्टर जैकी श्रॉफ का स्टाइल सबसे अलग और अनोखा है. स्टाइल के मामले में भी जैकी श्रॉफ किसी से पीछे नहीं हैं. जैकी श्रॉफ जिस महफिल में भी जाते हैं, वहां की जान बन जाते हैं. एक्टर की आज भी बड़ी फैन फॉलोइंग है. जैकी श्रॉफ जिस तरह से किरदारों में खुद को ढालते हैं, वो अपने आप में ही काबिल-ए-ताारीफ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement