Advertisement

द कश्मीर फाइल्स  का ‘बिट्टा कराटे’ बोला-खुश हूं कि सोशल मीडिया पर गालियां मिल रही हैं! 

The Kashmir Files में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से चिन्मय मांडेलकर ने गहरी छाप छोड़ी है. फिल्म में चिन्मय एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें फैंस से जमकर गालियां मिल रही हैं. हालांकि चिन्मय को इस बात की खुशी है कि लोगों को आखिरकार किरदार तो पसंद आया.

चिन्मय मांडेलकर चिन्मय मांडेलकर
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • पल्लवी जोशी ने किया था रेकेमेंड
  • ऐक्टिंग की तारीफ लेकिन किरदार को मिल रही हैं गालियां

द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के बाद अगर आप किसी किरदार से नफरत करते हुए बाहर आते हैं, तो वो है फारूख मल्लिक बिट्टा का. इस किरदार को मराठी के जाने-माने एक्टर चिन्मय मांडलेकर ने निभाया है. एक ओर जहां फिल्म और उसके किरदारों की सोशल मीडिया पर इतनी तारीफ हो रही है, तो वहीं चिन्मय लगातार हेट मैसेज झेल रहे हैं. 

Advertisement

aajtak.in से बातचीत में चिन्मय ने फिल्म की शूटिंग के कई दिलचस्प किस्से शेयर किए. फिल्म से जुड़ने पर चिन्मय बताते हैं कि मुझे बड़ी हैरानी हुई, जब विवेक अग्निहोत्री सर ने इस किरदार के लिए अप्रोच किया. मैं मराठी हूं और मुझे ऐसे रोल के लिए चुनना जो मेरे मिजाज से बिलकुल ही विपरीत हो. खुशी भी हुई थी कि चलो वे मुझे इस लायक तो समझते हैं. कास्टिंग का सारा श्रेय पल्लवी जोशी को जाता है. पहले ऑडिशन लिया गया और इस तरह फिल्म से जुड़ा.

'सॉरी दीदी हम आपको बचा नहीं पाए'...द कश्मीर फाइल्स की 'शारदा' को आ रहे हैं ऐसे मैसेज!

चिन्मय कहते हैं कि जब स्क्रिप्ट मैंने पढ़ी तो मेरा ठीक वही रिएक्शन था, जो अब फिल्म देखने के बाद लोग दे रहे हैं. मैं उसी वक्त अपने किरदार को लेकर कॉन्फिडेंट हो गया था. मुझे पता था कि मेरा किरदार काफी क्रूर है. फिल्म जो मैसेज देना चाहती है, उसके आधार पर मेरे किरदार का ब्रूटल होना जरूरी था. कहानी फैक्ट्स पर बेस्ड है. कई किरदार असल जिंदगी के लोगों से प्रेरित भी हैं.

Advertisement

 

 

अपनी एक्टिंग की तैयारी पर चिन्मय कहते हैं, जब मैं चुन लिया गया था. उस वक्त विवेक ने मुझे कई सारे वीडियो रेफरेंसेस भेजे. जिनमें बिट्टा का इंटरव्यू वाला वीडियो भी था. मैं वीडियो देखकर शॉक्ड हो गया था. उस इंसान ने ओपनली हत्याएं कुबूली हैं. मेरा प्रोसेस ही उस मेंटालिटी तक पहुंचना था. हालांकि मैंने पहले ही टीम को बता दिया था कि मैं किसी इंसान की मिमिक्री नहीं करूंगा. इनकी जो सोच है और दरिंदगी है वो सामने आनी चाहिए.

फिल्म में बिट्टा के किरदार की एक आंख खूंखार सी होती है, जो कई बार पलक झपकती है. कई बार बिट्टा की आंखों का वो एक्सप्रेशन भी डरा जाता है. इस पर चिन्मय कहते हैं, मैंने कई किरदार का रेफरेंस लिया था. इनमें से एक की स्लीपी आई होती हैं. ऑडिशन के वक्त मैंने ये स्टाइल ट्राई किया, तो विवेक को यह काफी पसंद आया था. अब मेरे लिए मुश्किल यहां खड़ी हुई कि शूटिंग के दौरान मैं यह दोहराते-दोहराते नैचुरल हो गया. मेरी आदत में शुमार हो गया. पल्लवी और मैं डर भी गए थे कि कहीं बाद में मैं ऐसा ही न हो जाऊं. इस आदत से पीछा छुड़ाने की बहुत कोशिश करनी पड़ी थी.

Advertisement

20 मिनट का वीडियो देखा और The Kashmir Files के लिए राजी हो गए दर्शन कुमार

फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स पर चिन्मय कहते हैं, मैंने नहीं सोचा था कि फिल्म को इतना रिस्पॉन्स मिलेगा. मैं कश्मीर फाइल की सक्सेस को लेकर सोचता था कि शायद दो तीन हफ्तों में यह अपनी पकड़ मजबूत करेगी. फिल्म ने तो पहली रात से ही कमाल करना शुरू कर दिया है.

चिन्मय बताते हैं कि उनको बहुत गालियां मिल रही हैं. परिवार, दोस्त मैसेज कर कह रहे हैं कि हमें नफरत है, जो तुमने किया है लेकिन परफॉर्मर तुम लाजवाब हो. सोशल मीडिया पर कई लोग मैसेज कर गालियां दे रहे हैं, अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. मुझे खुशी है कि मैं लोगों के बीच वो गुस्सा जगा पाया. लोग मुझे हेट कर रहे हैं, तो ये मेरे लिए बहुत अच्छी बात है.

गौरतलब है कि चिन्मय ने पहली बॉलीवुड फिल्म 2008 में की थी, वो थी तेरे बिन लादेन. उसके बाद शंघाई और भावेश जोशी भी की. इस फिल्म के साथ ही उनकी एक और मराठी फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें वो शिवाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म हिट साबित हुई है, थिएटर में 6वां वीक चल रहा है. इस के साथ ही उन्होंने हाल ही में राजकुमार संतोषी की एक फिल्म के लिए शूटिंग शुरू की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement