Advertisement

The Kashmir Files Box Office Collection Day 15: RRR ने लगाई 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई में 'सेंध', 15वें दिन गिरा कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने द कश्मीर फाइल्स के 15वें दिन की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है, ये कलेक्शन देख आप भी चौंक जाएंगे. फिल्म ने 15 दिन में 211.83 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. मानना है कि तीसरे हफ्ते में शनिवार और रविवार में द कश्मीर फाइल्स की कमाई में उछाल आ सकता है.

द कश्मीर फाइल्स द कश्मीर फाइल्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • द कश्मीर फाइल्स 200 करोड़ के पार
  • आरआरआर ने लगाई कमाई में सेंध

जिसका अंदेशा था वही हुआ. द कश्मीर फाइल्स, वो फिल्म जो रिलीज के बाद से दूसरी फिल्मों कमाई में सेंध लगा रही थी, अब उसके कलेक्शन को गिराने RRR आ गई है. पिछले 2 हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की नॉनस्टॉप रफ्तार पर ब्रेक लगती दिख रही है. ये हम नहीं बल्कि द कश्मीर फाइल्स के आंकड़े कह रहे हैं.

Advertisement

'द कश्मीर फाइल्स' का कलेक्शन गिरा

द कश्मीर फाइल्स तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. थर्ड वीक के पहले ही दिन कश्मीर फाइल्स की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने द कश्मीर फाइल्स के 15वें दिन की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है, ये कलेक्शन देख आप भी चौंक जाएंगे. कहना गलत नहीं होगा कि RRR की आंधी से द कश्मीर फाइल्स भी नहीं बच पाई. तभी तो 15वें दिन कमाई में भारी गिरावट दिखी.

RRR Box Office Collection Day 1: दुनियाभर में RRR की आंधी, पहले दिन बंपर कमाई, 18 करोड़ से खुला खाता
 

RRR ने बिगाड़ा 'द कश्मीर फाइल्स' का खेल

फिल्म ने तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 4.50 करोड़ की कमाई की. जबकि गुरुवार को मवी ने 7.20 करोड़ कमाए थे. 1 ही दिन में द कश्मीर फाइल्स के कलेक्शन में आई इस गिरावट की वजह RRR है. एक तो फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई.  मूवी को लेकर जबरदस्त बज था तो लोगों ने इसे देखना ज्यादा प्रिफर किया. दूसरा ये कि RRR को मिली स्क्रीन्स और शोज की वजह से द कश्मीर फाइल्स के स्क्रीन्स कम हुए. 

Advertisement

The Kashmir Files: CM Kejriwal के 'यूट्यूब पर डालो' कमेंट पर फैंस से बोले Anupam Kher- अब तो थिएटर में ही देखना
 

हालांकि, तरण आदर्श का मानना है कि तीसरे हफ्ते में शनिवार और रविवार में द कश्मीर फाइल्स की कमाई में उछाल आ सकता है. फिल्म ने 15 दिन में 211.83 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 13वें दिन में विवेक अग्निहोत्री की मूवी 200 करोड़ कमाने में सफल रही थी. वैसे अगर अब जाकर द कश्मीर फाइल्स की कमाई में गिरावट आती है, तो भी फिल्म ने अपने हिस्से की बेहतरीन कमाई कर ली है. मूवी कम बजट में बनी थी. पहले दिन से लेकर अभी तक फिल्म की कमाई ने चौंकाया ही है.

देखना होगा इस वीकेंड द कश्मीर फाइल्स और RRR के बीच कैसी जंग होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement