Advertisement

The Kashmir Files Box Office Collection Day 19: 'द कश्मीर फाइल्स' को RRR ने दिया झटका, बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाई हुई कम

कश्मीर फाइल्स ने जिस तेजी से पहले और दूसरे हफ्ते 200 करोड़ का आंकड़ा छुआ था, उसकी तुलना में तीसरे हफ्ते 250 करोड़ के कलेक्शन तक पहुंचना फ‍िल्म के लिए काफी मुश्क‍िल नजर आ रहा है. हालांक‍ि फिल्म को मिले वर्ड ऑफ माउथ से उम्मीद की जा सकती है क‍ि फिल्म देर से ही सही पर 250 करोड़ का आंकड़ा छू जरूर लेगी.

द कश्मीर फाइल्स द कश्मीर फाइल्स
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • कश्मीर फाइल्स के कलेक्शन पर लगा ब्रेक
  • 19वें दिन इतना हुआ कलेक्शन

बॉक्स ऑफ‍िस पर डंका बजाने के बाद अब तीसरे हफ्ते द कश्मीर फाइल्स की कमाई पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है. तीसरे हफ्ते के वीकेंड तक अच्छी कमाई करने के बाद वीक डेज पर कश्मीर फाइल्स का कलेक्शन स्पीड काफी कम हो चुका है. कश्मीर फाइल्स अब जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उससे तो लगता है क‍ि फिल्म के लिए 250 करोड़ का आंकड़ा भी बहुत दूर नजर आ रहा है. आइए जानें 19वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की है. 

Advertisement

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के 19वें दिन का कलेक्शन साझा किया है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते शुक्रवार को 4.50 करोड़, शन‍िवार को 7.60 करोड़, रव‍िवार को 8.75 करोड़, सोमवार को 3.10 करोड़ और मंगलवार को 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर फिल्म 234.03 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. कश्मीर फाइल्स ने जिस तेजी से पहले और दूसरे हफ्ते 200 करोड़ का आंकड़ा छुआ था, उसकी तुलना में तीसरे हफ्ते 250 करोड़ के कलेक्शन तक पहुंचना फ‍िल्म के लिए काफी मुश्क‍िल नजर आ रहा है. हालांक‍ि फिल्म को मिले वर्ड ऑफ माउथ से उम्मीद है क‍ि फिल्म देर से सही पर 250 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. 

कश्मीर फाइल्स की कमाई को बड़ा झटका आलिया राम चरण, जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर की वजह से लगा है. फिल्म ने 5 दिन में 100 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म नए रिकॉर्ड को छूने जा रही है. ऐसे में बच्चन पांडे, कश्मीर फाइल्स दोनों के बॉक्स ऑफ‍िस पर इस फिल्म का असर होता साफ दिख रहा है. 

Advertisement

The Kashmir Files: Kejriwal के 'यूट्यूब पर डालो' कमेंट से नाराज Paresh Rawal, बोले- जो बच्चों की झूठी कसम खा सकता है वो...

ब‍िट्टा कराटे के ख‍िलाफ केस खोलने की मांग 

कश्मीरी पंड‍ितों पर अत्याचार पर बनीं फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लोगों ने खूब सराहा है. डायरेक्टर व‍िवेक अग्न‍िहोत्री ने फिल्म के जर‍िए कश्मीरी पंड‍ितों के साथ हुए नरसंहार की दर्दनाक कहानी को पर्दे पर पेश करने की कोश‍िश की है. फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है. इसपर कई जगह राजनीत‍िक बवाल भी हो चुके हैं. इस फिल्म के बाद अब कश्मीरी पंड‍ितों की हत्या के आरोपी ब‍िट्टा कराटे के ख‍िलाफ दर्ज केस वापस खोलने की मांग की गई है. इस मामले पर श्रीनगर कोर्ट में सुनवाई होगी. 

Will Smith के 'थप्पड़ कांड' पर पत्नी Jada Pinkett Smith ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

वर्ल्डवाइड BO पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार 

फिल्म की बात करें तो इसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, मिथुन चक्रवर्ती हैं. फिल्म को क्रिट‍िक्स और ऑड‍ियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इंड‍ियन बॉक्स ऑफ‍िस पर फिल्म की पकड़ डगमगा गई है, पर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ‍िस पर कश्मीर फाइल्स ने 250 करोड़ के कलेक्शन को कब का पार कर लिया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement