Advertisement

The Kashmir Files: 'कृष्णा' के किरदार के लिए दर्शन कुमार नहीं अक्षय कुमार थे डायरेक्टर की पहली चॉइस?

बीते दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्णा के किरदार के लिए दर्शन नहीं बल्क‍ि अक्षय कुमार डायरेक्टर की पहली चॉइस थे. जबक‍ि द कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभ‍िषेक अग्रवाल ने सफाई दी है क‍ि अक्षय को कभी इस फ‍िल्म के ल‍िए अप्रोच किया ही नहीं गया था.

दर्शन कुमार-अक्षय कुमार दर्शन कुमार-अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • द कश्मीर फाइल्स में दर्शन ने निभाया कृष्णा का रोल
  • अक्षय कुमार को किया था अप्रोच!
  • प्रोड्यूसर ने दी सफाई

कश्मीरी पंड‍ितों पर अत्याचार और उनके नरसंहार की कहानी को दिखाती फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी. डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में अनुपम खेर ने पुष्कर नाथ का और दर्शन कुमार उनके पोते कृष्णा के किरदार में नजर आए थे. फिल्म में कृष्णा ही फिल्म की वो कड़ी हैं जो 1990 में कश्मीरी पंड‍ितों पर हुए जुल्म से पर्दा हटाते हैं. 

Advertisement

दर्शन कुमार ने कृष्णा के इस रोल को बखूबी निभाया है. लेक‍िन बीते दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्णा के किरदार के लिए दर्शन नहीं बल्क‍ि अक्षय कुमार डायरेक्टर की पहली चॉइस थे. हालांक‍ि बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो द कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभ‍िषेक अग्रवाल ने इस खबर से इनकार किया है. प्रोड्यूसर ने सफाई दी है क‍ि अक्षय को कभी इस फ‍िल्म के ल‍िए अप्रोच किया ही नहीं गया था. 

Akshay Kumar के बर्थडे विश का Kapil Sharma ने दिया जवाब, 'आपके दिल में घर चाहिए, बांद्रा में बात चल रही'

अक्षय ने की थी फ‍िल्म की तारीफ

प्रोड्यूसर अभ‍िषेक अग्रवाल ने बताया क‍ि कृष्णा कैरेक्टर के लिए चुन‍िंदा नाम स‍िलेक्ट किए गए थे लेक‍िन व‍िवेक अग्न‍िहोत्री, दर्शन कुमार को लेकर बहुत स्पेस‍िफ‍िक थे. वैसे फिल्म में दर्शन कुमार ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. वे व‍िवेक की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. इस फ‍िल्म पर अक्षय कुमार ने भी बीते दिनों अपनी राय दी थी. उन्होंने ट्वीट कर अनुपम खेर की परफॉर्मेंस और फ‍िल्म की तारीफ की थी.

Advertisement

क्या हो गया Divya Agarwal-Varun Sood का पैचअप? ब्रेकअप के बाद फिर दिखे साथ

BO पर कश्मीर फाइल्स का दबदबा 

बात करें कश्मीर फाइल्स के बॉक्स ऑफ‍िस प्रदर्शन की, तो फिल्म ने दो हफ्तों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की कमाई अब भी जारी है. कश्मीर फाइल्स को क्रिट‍िक्स और ऑड‍ियंस दोनों के अच्छे रिस्पॉन्स मिले. फिल्म को लेकर विवाद भी हुए तो वहीं कई राज्यों में कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी भी अहम रोल में हैं.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement