Advertisement

The Kashmir Files Box Office Collection Day 1: कम स्क्रीन्स के बावजूद 'द कश्मीर फाइल्स' को मिली शानदार ओपनिंग, फर्स्ट डे कलेक्शन ने चौंकाया

द कश्मीर फाइल्स फ‍िल्म रिलीज हो चुकी है. फिल्म में कश्मीरी पंड‍ितों की उस दर्दनाक कहानी को दिखाया गया है जो 1990 में घटी थी. अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की, आइए जानें.

अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स) अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • द कश्मीर फाइल्स के पहले दिन की कमाई
  • पॉज‍िट‍िव रिव्यूज के साथ दमदार कमाई

अनुपम खेर स्टारर फ‍िल्म द कश्मीर फाइल्स ने 11 मार्च को शानदार ओपन‍िंग कर ली है. कश्मीरी पंड‍ितों पर बनी दिल दहला देने वाली फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफ‍िस पर कई लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म ने शानदार ओपन‍िंग की है. द कश्मीर फाइल्स को क्रिट‍िक्स और दर्शकों के पॉज‍िट‍िव रिव्यूज मिल रहे हैं. आइए जानें क‍ितना है फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन. 

Advertisement

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने द कश्मीर फाइल्स का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन शेयर किया है. वे लिखते हैं- '#TheKashmirFiles ने पहले दिन बड़ा सरप्राइज दिया...सीम‍ित स्क्रीन्स के बावजूद, फिल्म को दिन के खत्म होते होते और मजबूती मिली...शाम और रात के शोज एक्स्ट्रा-ऑर्ड‍िनरी थे...दूसरे और तीसरे दिन जबरदस्त इजाफा होगा ये न‍िश्व‍ित है...शुक्रवार को 3.55 करोड़ #India.' 

The Kashmir Files Review: कश्मीरी पंडितों की आपबीती महसूस कराती है द कश्मीर फाइल्स

व‍िवेक अग्न‍िहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी पंड‍ितों के नरसंहार पर आधार‍ित है. यह भारत के इत‍िहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक है जो कि दशकों तक कश्मीरी और बाकी भारतीयों के जहन में रहेगी. फिल्म के ट्रेलर में दिखे आतंक, दहशत, डर ने दर्शकों को काफी एक्साइटेड कर दिया था. अब उसी का नतीजा है क‍ि फिल्म देखने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है. 

Advertisement

ब्रेस्ट साइज पर सुने भद्दे कमेंट्स, झेली बॉडी शेमिंग, Sayantani Ghosh का छलका दर्द

561 स‍िनेमाघरों में हुई रिलीज 

द कश्मीर फाइल्स को भारत में 561 सिनेमाघरों, 113 ओवरसीज स्क्रीन्स में रिलीज किया गया था. यह संख्या अन्य ब‍िग बजट मूवीज के मुकाबले कम है. लेक‍िन इसके बावजूद फिल्म की पहले दिन की कमाई सरप्राइज‍िंग है. इस मूवी में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावड़ी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, पुनीत इस्सर समेत अन्य कलाकार हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement