Advertisement

The Kashmir Files पर बोले एक्टर Adil Hussain 'सच को नरमी से पेश करना चाहिये', हुए ट्रोल

आद‍िल ने द कश्मीर फाइल्स के लिए लिखा- 'सच जरूर कहना चाह‍िए! इसमें कोई शक नहीं. पर इसे नम्रता से कहा जाना चाह‍िए. वरना सच कहने का मकसद खो जाता है. और इसका असर उलटा होता है.'

द कश्मीर फाइल्स-आद‍िल हुसैन द कश्मीर फाइल्स-आद‍िल हुसैन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • द कश्मीर फाइल्स पर ट्रोल हुए आद‍िल
  • सच कहने के तरीके पर उठाया था सवाल

विवेक अग्न‍िहोत्री के निर्देशन में बनी फ‍िल्म द कश्मीर फाइल्स ने तहलका मचा रखा है. हर जगह फ‍िल्म की चर्चा हो रही है. लोग इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. कुछ सेलेब्स ने फिल्म की सराहना करते हुए कमेंट भी किए तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इसको दिखाए जाने के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं. एक्टर आद‍िल हुसैन इसी लिस्ट में हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसपर बवाल खड़ा हो गया है. 

Advertisement

आद‍िल ने द कश्मीर फाइल्स के लिए लिखा- 'सच जरूर कहना चाह‍िए! इसमें कोई शक नहीं. पर इसे नम्रता से कहा जाना चाह‍िए. वरना सच कहने का मकसद खो जाता है. और इसका असर उलटा होता है. हम, न‍िश्च‍ित तौर पर समाज में आग नहीं लगाना चाहेंगे पर एक जिम्मेदारी समाज को बनाना चाहेंगे. कला प्रत‍िक्रियाशील नहीं होनी चाह‍िए.' आद‍िल की यह बात पर सोशल मीड‍िया यूजर्स भड़क उठे हैं. उन्होंने आद‍िल को ट्रोल कर दिया है. 

जब Amitabh Bachchan के पास नहीं थी रहने की जगह, मरीन ड्राइव पर 'चूहों के बीच' यूं काटी रातें

आद‍िल हुसैन ट्वीट

यूजर्स ने आद‍िल को किया ट्रोल 

एक यूजर ने लिखा- 'जो दर्द दिया गया क्या वह कोमल था? तो क्यों इसे पेश करने का तरीका दूसरा हो? जो दिखाया गया है वो सच का महज एक टुकड़ा है. सच्चाई तो 32 साल तक दबाई गई. और अब आप चाहते हैं क‍ि उसे गुनहगारों के हिसाब से नम्रता से दिखाया जाए.' एक ने लिखा- 'सत्य को कैसे भी कहा जाए वह कड़वा ही होता है...किसी भी प्रकार की मिलावट उसे सत्य नहीं रहने देती.' 

Advertisement

कई लोगों ने अमरोहा में होली के दिन की घटना का वीड‍ियो शेयर कर आद‍िल को आईना दिखाने की कोश‍िश की है. वीड‍ियो में कुछ लोग होली के मौके पर गाना-बजाना कर रहे लोगों पर पत्थर मारते दिखाई दे रहे हैं. 

The Kashmir Files देख नहीं रुके Rakhi Sawant के आंसू, बोलीं- कश्मीरी पंडितों को सम्मान मिले

कश्मीरी पंड‍ितों का दर्द दिखाती है द कश्मीर फाइल्स 

कश्मीर फाइल्स ने कश्मीरी पंड‍ितों के साथ 1990 में हुए जुल्म और बर्बरता को दिखाया है. अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती फिल्म में अहम भूम‍िका में हैं. फिल्म ने नौवें दिन 141 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद की जा रही है क‍ि फिल्म आगे भी इसी तरह कमाई जारी रखेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement