Advertisement

वरुण धवन के कर्जदार हैं The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, बताई वजह

वरुण धवन का शुक्रिया अदा करते हुए विवेक अग्निहोत्री काफी इमोशनल भी हुए. इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने क्लियर किया कि वह उनकी तारीफ इसलिए नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वह भविष्य में उनके साथ फिल्म करने वाले हैं.

वरुण धवन, विवेक अग्निहोत्री वरुण धवन, विवेक अग्निहोत्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने कमाए 230 करोड़ से अधिक
  • वरुण धवन ने की थी फिल्म की बढ़ाई
  • विवेक ने किया वरुण का स्पेशल शुक्रिया अदा

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने अबतक 230 करोड़ से भी अधिक कमाई कर ली है. कश्मीरी पंडितों पर बनी इस फिल्म ने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ दी है. फिल्म के डायरेक्टर अनगिनत इंटरव्यूज में इस फिल्म को लेकर अपनी बात रख चुके हैं. हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने एक्टर वरुण धवन को याद करते हुए, उनका कैमरे पर शुक्रिया अदा किया. दरअसल, विवेक अग्निहोत्री की मदद के लिए वरुण धवन उस समय सामने आए थे, जब वह लाइफ में एक बुरे वक्त से गुजर रहे थे. विवेक अग्निहोत्री ने साल 2005 में फिल्म 'चॉकलेट' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उस समय वरुण धवन ने इनकी मदद की थी. 

Advertisement

इमोशनल हुए विवेक अग्निहोत्री
वरुण धवन का शुक्रिया अदा करते हुए विवेक अग्निहोत्री काफी इमोशनल भी हुए. इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने क्लियर किया कि वह उनकी तारीफ इसलिए नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वह भविष्य में उनके साथ फिल्म करने वाले हैं. या फिर उनसे उम्मीद रख रहे हैं कि वह विवेक के साथ फिल्म करेंगे. विवेक ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में कहा, "मैं वरुण से प्यार करता हूं. मैं उन्हें बहुत कुछ वापस देना चाहता हूं. मैं उनका शुक्र गुजार हूं. मैं इस बारे में कैमरे के सामने बात नहीं करना चाहता, क्योंकि यह मेरे और वरुण के बीच है."

The Kashmir Files देखकर कैसा था Salman Khan का रिएक्शन? Anupam Kher बोले- कॉल किया और फिर...

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि वरुण धवन ने मेरी उस समय मदद की, जब पूरी दुनिया में कोई मेरी मदद नहीं कर रहा था. उन्होंने मुझे बधाई दी है. मैं स्टारडम के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं चाहता हूं कि वह हमेशा खुश रहें और सक्सेसफुल हों. मेरी आंखें अभी नम हैं, क्योंकि उन्होंने मेरी उस समय में मदद की, जब मैं यह सोच रहा था कि उनके जैसा इंसान मेरी मदद कर सकता है. 

Advertisement

'RRR' की आंधी, 'द कश्मीर फाइल्स' का कोहराम, दोनों फिल्मों की कमाई में इजाफा

वरुण धवन ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को थंब्स अप देते हुए फिल्म की और पूरी कास्ट की सराहना की थी. वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा था, "सबसे ज्यादा दिल पर लगने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'. शानदार परफॉर्मेंस. हर टेक्नीशियन ने बहुत अच्छा काम किया है. अनुपम खेर सर, हर अवॉर्ड के भागीदारी हैं. दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन सर और विवेक सर, सभी ने बहुत ही शानदार काम किया है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement