Advertisement

Kangana Ranaut को फिल्म में नहीं लेना चाहते कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर, बताई वजह

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी फिल्मों को किसी स्टार की जरूरत नहीं है. उन्हें एक्टर्स चाहिए. जब 12 साल पहले विवेक अग्निहोत्री ने अपनी यह जर्नी शुरू की थी तो उन्होंने तय किया था कि वह अपने तरीके की फिल्में बनाएंगे.

विवेक अग्निहोत्री, कंगना रनौत विवेक अग्निहोत्री, कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • विवेक नहीं करेंगे कंगना को साइन
  • डायरेक्टर ने दी सफाई
  • अभी फोकस कर रहे 'द दिल्ली फाइल्स' पर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जबसे विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखी है, तभी से वह फिल्म की हर ओर सराहना करने में जुटी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो के जरिए भी कंगना रनौत ने बॉलीवुड के उन लोगों पर निशाना साधा था जो इस फिल्म को लेकर चुप्पी साधकर बैठे थे. इसके अलावा कंगना रनौत ने अनुपम खेर की भी बढ़ाई की थी. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर कंगना रनौत और विवेक अग्निहोत्री के टीमअप करने की चर्चा शुरू हो गई. कहा जाने लगा कि विवेक अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म के लिए कंगना रनौत को जरूर साइन करेंगे. अब एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने इस बात पर जवाब देते हुए चुप्पी तोड़ी है. 

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री ने दी सफाई
बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि वह कंगना रनौत को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन नहीं करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर जितनी भी रिपोर्ट्स चल रही हैं, वह सभी फेक हैं और अफवाहें फैल रही हैं. सच कहूं तो मैंने अभी अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में सोचा तक नहीं है. विवेक अग्निहोत्री इस समय अपनी आगामी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं और तैयारियों में जुटे हैं. 

'भोपाली' वाले बयान पर मुश्किल में The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, मुंबई के थाने में शिकायत

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी फिल्मों को किसी स्टार की जरूरत नहीं है. उन्हें एक्टर्स चाहिए. जब 12 साल पहले विवेक अग्निहोत्री ने अपनी यह जर्नी शुरू की थी तो उन्होंने तय किया था कि वह अपने तरीके की फिल्में बनाएंगे. वह कभी भी स्टार-ड्रिवन फिल्में नहीं बनाएंगे. बल्कि उनकी फिल्म्स से एक्टर्स स्टार्स बनेंगे. 

Advertisement

वरुण धवन के कर्जदार हैं The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, बताई वजह

फिल्म में अनुपम खेर ने जो किरदार निभाया है, उसकी सराहना हर ओर हो रही है. कंगना रनौत जब फिल्म देखकर थिएटर से बाहर आईं तो उन्होंने अनुपम खेर की बढ़ाई करते हुए कहा कि उनका बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री के जितने भी बॉलीवुड के किए पाप हैं, आज इन्होंने धो दिए सबने मिलकर. बॉलीवुड के भी पाप धो दिए इन्होंने. इतनी अच्छी फिल्म बनाई है. यह फिल्म इतनी काबिले-तारीफ है कि सब इंडस्ट्री वालों को, छुपे हुए हैं अभी अपने बिलों में चूहों की तरह, निकलकर आना चाहिए और इसको प्रमोट करना चाहिए. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement