
फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर मचा संग्राम जल्द थमने वाला नहीं है. जबसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदव लैपिड ने मूवी को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताया है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है. अनुपम खेर के बाद फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का भी रिएक्शन आ गया है. उन्होंने मूवी की आलोचना करने वालों पर पलटवार किया है.
विवेक अग्निहोत्री ने क्या लिखा?
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा- गुड मॉर्निंग, सच सबसे खतरनाक चीज है. ये लोगों को झूठा बना सकता है. #CreativeConsciousness विवेक अग्निहोत्री ने कम शब्दों में अपनी बात रखकर IFFI के जूरी हेड नदव लैपिड को जवाब दिया है. इससे पहले अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपनी बात सामने रखी थी. उन्होंने लिखा था, ''झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो. सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है.''
अशोक पंडित ने क्या कहा?
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी मूवी द कश्मीर फाइल्स को वल्गर प्रोपेगेंडा बताए जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने IFFI जूरी हेड को लताड़ते हुए उनके बयान को शर्मनाक बताया है. उनके बयान को कश्मीरियों का, आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का मजाक उड़ाने जैसा बताया है. अशोक पंडित के मुताबिक, नवद लैपिड को IFFI जूरी का हेड बनाना ही सबसे बड़ी चूक थी. इसके लिए फिल्ममेकर ने मिनिस्ट्री तक को जिम्मेदार ठहरा दिया. एक्टर रणवीर शौरी ने नवद लैपिड के बयान को गलत बताया है.
इजरायली राजदूत की नवद लैपिड को दो टूक
फिल्ममेकर नवद लैपिड के बयान से इजरायली राजदूत ने पल्ला झाड़ा है. भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने नदव लैपिड (Nadav Lapid) के बयान को निजी बताया. उन्होंने कहा कि नदव लैपिड के बयान पर हमें शर्म आती है. सूत्रों के मुताबिक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के टॉप आधिकारियों का कहना है कि इजराइल के राजदूत ने इस मुद्दे पर पहले ही बयान दे दिया है. हमें इस मामले में और कुछ कहने की जरूरत नहीं है.
IFFI जूरी हेड के सपोर्ट में स्वरा भास्कर
उधर, कई लोग इजरायली फिल्ममेकर नदव लैपिड के सपोर्ट में आए हैं. अपनी बात को बेबाकी से रखने वाली स्वरा भास्कर ने नदव लैपिड को सपोर्ट किया है. स्वरा भास्कर ने IFFI जूरी हेड के द कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान से जुड़ी खबर का लिंक शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- जाहिर तौर पर ये दुनिया के लिए बहुत स्पष्ट है...
वैसे स्वरा भास्कर का ऐसा रिएक्शन हैरान करने वाला नहीं है. स्वरा ने भी फिल्म को इसकी रिलीज के बाद प्रोपेगेंडा ही बताया था. एक्ट्रेस शुरुआत से द कश्मीर फाइल्स के खिलाफ बोलती रही हैं. इस फिल्म की आलोचना करने वालों में स्वरा भास्कर शामिल रही हैं. स्वरा के IFFI जूरी हेड को सपोर्ट करने पर भी लोगों ने रिएक्ट किया है. यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कईयों ने स्वरा को सपोर्ट किया है तो कुछ लोगों ने एक्ट्रेस की निंदा की है.
नवद लैपिड के किस बयान पर मचा हंगामा?
IFFI इवेंट के आखिरी दिन इजरायली फिल्ममेकर ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर निशाना साधा. उनके मुताबिक ये फिल्म 'वल्गर प्रोपेगेंडा' थी. इस मूवी को देखकर नवद लैपिड ने शॉक्ड होने की बात कही. उन्होंने कहा- हम सब परेशान हैं. ये मूवी हमें एक 'प्रचार, अश्लील फिल्म' की तरह लगी. मैं अपनी फीलिंग्स को खुले तौर पर शेयर करने में पूरी तरह से कंफर्टेबल हूं. ये एक जरूरी चर्चा है, जो बिना झिझक होनी चाहिए.