
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस (The Kashmir Files Box Office Collection) पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) पर कश्मीर में हुए अत्याचार और पलायन पर बनी इस कहानी ने दर्शकों के सीने को चीर दिया है. सिनेमाघरों में इसी फिल्म का बोलबाला है और इसके शोज हाउसफुल जा रहे हैं. हालांकि कई दर्शक ऐसे भी हैं जिन्हें इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) आने वाली है, तो हम आपको इसके बारे में बता देते हैं.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी फिल्म?
द कश्मीर फाइल्स को जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की शुरुआत में Zee5 को फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर बताया गया है. ऐसे में हो सकता है कि ये फिल्म Zee5 पर स्ट्रीम होगी. सूत्रों का कहना है कि मई के महीने में यह फिल्म Zee5 पर आ सकती है. पहले इस फिल्म को रिलीज के चार हफ्ते बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होना था. लेकिन थिएटर में मिल रहे बढ़िया रिस्पॉन्स के बाद इसे बड़े पर्दे पर ही लगाए रहने का फैसला किया गया.
जारी है The Kashmir Files की ताबड़तोड़ कमाई, 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार
एक रिपोर्ट की मानें, तो जी नेटवर्क ने द कश्मीर फाइल्स के टेलीविजन राइट्स को ले लिया है. इस फिल्म को मई 2022 में टीवी पर प्रसारित किया जा सकता है. लेकिन अभी इसके प्रसारण की डेट फाइनल नहीं हुई है. टीवी पर आने से कुछ समय पहले फाइनल डेट का ऐलान कर दिया जाएगा.
'द कश्मीर फाइल्स' कई राज्यों में टैक्स फ्री, फिर झुंड क्यों नहीं? प्रोड्यूसर ने उठाए सवाल
बॉक्स ऑफिस पर कर रही धुआंदार कमाई
द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, चिन्मय मंडलेकर और भाषा सुमब्ली जैसे बढ़िया कलाकारों ने काम किया है. सभी की परफॉरमेंस जबरदस्त है और उनकी खूब सराहना भी हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने नौ दिनों में 141.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जल्द ही इसके 150 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.