Advertisement

The Kashmir Files: 'पिता को टुकड़ों में काट बोरे में भर दिया', Pallavi Joshi ने सुनाई पीड़िता की दास्तां

पल्लवी ने चार साल तक इस फ‍िल्म के लिए रिसर्च किया और कई लोगों का इंटरव्यू लिया. पल्लवी ने ऐसे ही एक पर‍िवार की वो दर्दनाक दास्तां सुनाई जो 1990 में कश्मीरी पंड‍ितों पर हुए जुल्म का श‍िकार हुआ था. पीड़‍ित पर‍िवार की मह‍िला ने अपने प‍िता के साथ हुई बर्बरता को बयां क‍िया जो कि रूह कंपा देने वाली है.

पल्लवी जोशी पल्लवी जोशी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • द कश्मीर फाइल्स के लिए पल्लवी जोशी ने किए कई लोगों के इंटरव्यू
  • पल्लवी जोशी ने सुनाईं पीड़ितों की दर्दनाक कहान‍ियां

डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स फ‍िल्म के जर‍िए 1990 में कश्मीरी पंड‍ितों के साथ हुई बेरहमी को पर्दे पर उतारा है. इस फ‍िल्म में पल्लवी जोशी ने राध‍िका मेनन का निगेट‍िव किरदार निभाया है. पल्लवी,रियल लाइफ में विवेक की पत्नी हैं और इस वजह से फिल्म बनाने के दौरान पहले दिन से वे इसका हिस्सा रहीं. बीते दिनों दिल्ली में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने फिल्म के लिए किए गए रिसर्च के वक्त के वो दर्दनाक किस्से सुनाए जो उन्होंने अपने कानों से सुने थे.

Advertisement

पल्लवी ने चार साल तक इस फ‍िल्म के लिए रिसर्च किया और कई लोगों का इंटरव्यू लिया. पल्लवी ने ऐसे ही एक पर‍िवार से बात की थी जो इस अत्याचार का श‍िकार हुए थे. पल्लवी कहती हैं- 'जब हम अपने पहले इंटरव्यू के लिए गए तो हमें पता था क‍ि हम जिससे बात करने जा रहे हैं उसके पिता का मर्डर हुआ था पर ये नहीं पता था क‍ि कैसे. जब हम वहां गए, उन्होंने खुशी से हमारा स्वागत किया.'

The Kashmir Files पर बोले एक्टर Adil Hussain 'सच को नरमी से पेश करना चाहिये', हुए ट्रोल

मारकर बोरी में भर दी थी लाश

'फ‍िर उन्होंने हमें सब कुछ बताया, अपने खुशहाल बचपन से लेकर इस त्रासदी तक. अपने प‍िता के मौत की बात करते हुए उनकी बेटी ने बताया क‍ि उसके पिता को मार कर 50 टुकड़ों में काट दिया गया था. फ‍िर बोरे में भरकर फेंक दिया गया. 2-3 दिन बाद जब बोरी मिली, तो उन्होंने आईडी कार्ड के जर‍िए अपने प‍िता की बॉडी पहचानी.'

Advertisement

पोस्टमार्टम के बाद शरीर के अंग दिख रहे थे 

आगे बात करते हुए पल्लवी ने बताया- 'एक अन्य इंटरव्यू में एक मह‍िला ने बताया क‍ि उनके प‍िता के पूरे शरीर में गोली मारी गई थी.  और फ‍िर पुल‍िस उसकी बॉडी ले गई, पोस्टमार्टम किया. जब बॉडी वापस की गई तो गोली के निशान हर जगह थे और पोस्टमार्टम की वजह से, सही से टांके नहीं लगे थे और शरीर के अंदरुनी अंग दिखाई दे रहे थे. वो मह‍िला ये बताते हुए रो रही थी और कहा क‍ि उस मह‍िला को अपने पिता को उनके अंत‍िम संस्कार के लिए नहलाना पड़ा' .'

The Kashmir Files पर बोलते हुए भावुक हुईं अनुपम खेर की मां, बोलीं- भाई को चिट्ठी मिली थी आज आपकी बारी है

जब इन दर्दनाक दास्तान को सुन कमजोर पड़ गईं पल्लवी 

पल्लवी ने आगे कहा- 'हम हर रोज ऐसी 3-4 कहान‍ियां सुनते थे. इनके आगे मैं कुछ कह ही नहीं पाती थी. मैं इंटरव्यूज जारी नहीं रख पाती थी और एक समय ऐसा भी था जब मैं पीछे हटने के लिए तैयार थी. मैं ये कहान‍ियां नहीं सुन सकती थी पर कई पर‍िवार उस नरसंहार की रूह कंपा देने वाली यादों के साथ अभी भी जी रहे थे, ब‍िना किसी क्लोजर के क्योंक‍ि आज तक किसी को भी सजा नहीं मिली.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement