Advertisement

32 साल पुराने 'नरसंहार' को दबाया गया! Pallavi Joshi ने बताया क्यों बनाई The Kashmir Files

द कश्मीर फाइल्स को लेकर जबरदस्त चर्चा है. फिल्म लोगों को काफी भावुक कर रही है. वहीं कई लोग फिल्म पर सवाल भी उठा रहे हैं. अब पल्लवी जोशी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि इस फिल्म को आखिर क्यों बनाया गया है.

 द कश्मीर फाइल्स पोस्टर द कश्मीर फाइल्स पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • पल्लवी जोशी ने बताया क्यों बनाई द कश्मीर फाइल्स
  • कश्मीरी पंडितों की कहानी पर बेस्ड है फिल्म

द कश्मीर फाइल्स फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है. हर तरफ फिल्म की जबरदस्त चर्चा है. फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द और पीड़ा को बेहद दमदार तरीके से दर्शाया गया है. फिल्म को देखकर कई लोगों की आंखें नम हो गईं. इसी बात से अंदाजा लगा लीजिए कि फिल्म लोगों पर किस पर तरह छाप छोड़ रही है. 

Advertisement

32 साल पुरानी कहानी है द कश्मीर फाइल्स?
कई लोगों के मन में ये भी सवाल है कि आखिर द कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाई क्यों गई है? पल्लवी जोशी ने अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया है. बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में पल्लवी जोशी ने बताया है कि क्यों उन्होंने अपने हसबैंड विवेक अग्निहोत्री के साथ मिलकर द कश्मीर फाइल्स फिल्म को बनाया है. पल्लवी ने कहा कि ये 32 साल पुरानी कहानी है. 


The Kashmir Files Box Office Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' का दबदबा, 200 करोड़ में एंट्री को तैयार 

पल्लवी ने कहा- हमने जब पहली बार ये स्टोरी सुनी थी, तब मुझे इसपर बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ था. मैंने इसे मानने से ही इनकार कर दिया था की मेरे देश में ऐसा भी कुछ हुआ था और मुझे उस बारे में पता ही नहीं चला. जब इस बारे में रिचर्स की तब मुझे महसूस हुआ कि इस बारे में मैं कभी भी जान ही नहीं पाती. उस समय ऐसा एहसास हुआ कि ये सब मुझसे छिपाया गया था. 

Advertisement

लता मंगेशकर गाने जा रही थीं 'द कश्मीर फाइल्स' में गाना, विवेक अग्निहोत्री की इच्छा रह गई अधूरी 

क्यों बनाई गई ये फिल्म?

पल्लवी जोशी ने आगे बताया कि जब उन्हें इस बात की गहराई का एहसास हुआ कि पूरा कश्मीरी पडिंत समुदाय किस पीड़ा से गुजरा है, तब उन्होंने और उनके पति ने तय किया कि ये नरसंहार की कहानी है, जिसे लोगों तक पहुंचाना चाहिए. पल्लवी ने बताया कि तब उन्होंने ये फैसला किया कि इस कहानी को लोगों तक पहुंचाना चाहिए. 

द कश्मीर फाइल्स फिल्म की बात करें तो इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार अहम रोल में हैं. फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है. अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो जल्दी देख लीजिए!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement