Advertisement

2022 Biggest Controversies: कश्मीर फाइल्स से रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट तक, साल की इन सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी से मचा हंगामा

साल 2022 ने कई बड़ी कंट्रोवर्सी का सामना किया. कभी रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट के हंगामा मचा तो कभी दो सिंगर्स के बीच शुरू हुए विवाद ने थमने का नाम नहीं लिया. वहीं द कश्मीर फाइल्स फिल्म तो आज भी बैकलैश को झेल रही हैं. आइये आपको बताते है इस साल की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी के बारे में.

द कश्मीर फाइल्स, रणवीर सिंह द कश्मीर फाइल्स, रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

एक साल की शुरुआत के साथ बीतते साल का अंत. जैसे-जैसे साल बीतता है, कई यादों और बातों को अपने साथ समेटता जाता है. इनमें कुछ बुरी कुछ अच्छी बातें भी होती हैं. और कुछ होते हैं ऐसे मसले जिन पर विवाद होता है, जिसे कंट्रोवर्सी ऑफ द ईयर का नाम दिया जाता है. 2022 में भी ऐसी कई कंट्रोवर्सी हुईं, जिन्होंने देशभर को बातें बनाने का काम दे दिया. पैन इंडिया फिल्मों के साथ साउथ-नॉर्थ का कॉम्पीटीशन हो या अंग प्रदर्शन को लेकर छिड़ी बहस. 2022 में भी ऐसे हर मुद्दे को जमकर तूल मिली, तो आइये आपको बताते हैं, इस साल क्या-क्या हुआ? 

Advertisement

द कश्मीर फाइल्स: इसे अगर कई साल का सबसे बड़ा मुद्दा कहा जाए तो गलत नहीं होगा. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही सारे कट्टरपंथियों के कान खड़े कर दिए थे. क्या बॉलीवुड, क्या राजनीति...हर जगह इस फिल्म से जुड़ी चर्चा हो रही थी. कश्मीरी पंडितो के नरसंहार के मुद्दे पर बनी इस फिल्म को कई लोगों ने प्रोपगेंडा कहा तो कई लोगों ने मार्मिक कहानी बताई. इस फिल्म की कंट्रोवर्सी की वजह से बॉलीवुड भी दो भागों में बंटा नजर आया. हाल ही में हुए इजरायल फिल्म फेस्टिवल में भी एक ज्यूरी मेंबर द्वारा इसे वल्गर और प्रोपगेंडा फिल्म कहा गया.

रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट: अब तो लड़कियों के न्यूड बॉडी रिवील करने पर बवाल होता था, लेकिन इस बार तो बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने ऐसा कर के बवाल मचा दिया. रणवीर सिंह के मैगजीन के लिए कराए न्यूड फोटोशूट पर ऐसी कंट्रोवर्सी छिड़ी की पुलिस केस तक फाइल करा दिया गया. एक एनजीओ ने पुलिस में कम्प्लेंट कर कहा कि इससे महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं. इसके जवाब रणवीर सिंह को पुलिस स्टेशन आना पड़ा और उन्होंने अपने बयान में कहा कि कई फोटोज सोशल मीडिया पर ऐसी वायरल हुई हैं जिनसे छेड़छाड़ की गई है.

Advertisement

अजय देवगन-किच्चा सुदीप: साल की शुरुआत के साथ इस कंट्रोवर्सी की भी शुरुआत हुई थी. कोरोना काल के बाद एक के बाद एक जब फिल्में रिलीज होने लगीं तो साउथ की फिल्मों का बोलबाला निकला. जिससे पैन इंडिया फिल्मों और भाषा के अंतर की बहस छिड़ी. यहीं से अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच हिंदी भाषा को लेकर ट्विटर वॉर की भी शुरुआत हुई. किच्चा सुदीप ने कहा कि हिंदी कब से राष्ट्रिय भाषा होने लगी. इस पर अजय देवगन ने सवाल किया कि नहीं है तो आप अपनी फिल्में हिंदी में डब क्यों करवाते हैं. 
 
लाल सिंह चड्ढा बायकॉट: आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड का जबरदस्त शिकार हुई. बीते साल आमिर खान के इनटोलरेंस पर दिए बयान से लोग आज भी आहत हैं. लोगों ने आमिर की फिल्म को इसका टार्गेट बनाया और बायकॉट करने की मांग की. लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट ट्रेंड सोशल मीडिया में छाया रहा. नतीजा ये हुआ कि 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म वर्ल्डवाइड 129 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई और फ्लॉप साबित हुई.  

रणबीर सिंह बीफ कंट्रोवर्सी: हाई बजट फैंटसी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट-अयान मुखर्जी मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे. लेकिन वहां उन्हें महाकालेश्वर का आशिर्वाद नहीं मिल पाया. उज्जैन में मंदिर के बाहर पहुंचते ही रणबीर का जमकर विरोध हुआ. विरोध ऐसा कि शांत कराने के लिए पुलिस बल तक बुलाना पड़ा. रणबीर पर आरोप था कि उन्होंने हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत पहुंचाया था. उन्होंने पहले एक इंटरव्यू दिया था, जहां उन्होंने कहा था कि वो बीफ खाते हैं. इस बात पर उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया. रणबीर-आलिया को आनन-फानन में पास के होटल में ठहराया गया था.  

Advertisement

फाल्गुनी पाठक-नेहा कक्कड़: 90 के दशक की फेमस सिंगर फाल्गुनी पाठक उस वक्त भड़क पड़ी थीं, जब नेहा कक्कड़ ने उनके गाए गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स उनसे बिना पूछे कर डाला. फाल्गुनी ने नेहा के गाने को फूहड़ बताते हुए काफी बुरा-भला कहा था. इस गाने के रिलीज के बाद नेहा कक्कड़ लोगों के निशाने पर आ गई थीं. इस गाने को लेकर हंगामा तब और बढ़ गया जब सिंगर फाल्गुनी पाठक ने यूजर्स की बातों से सहमति जताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लोगों के स्क्रीन शॉर्ट शेयर किए थे. इस विवाद में कई सिंगर्स कूद पड़े थे, सभी ने नेहा के खिलाफ बयानबाजी की थी. 

ये तो थे कुछ बड़े विवाद, जिसने लोगों को बात करने का टॉपिक दे दिया था. आपको भी कुछ याद आए तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement