
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की आंधी थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म दूसरे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की कमाई ने मानो इतिहास रच दिया. फिल्म ने कई बड़ी मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
'द कश्मीर फाइल्स' की जबरदस्त कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- द कश्मीर फाइल्स सेंसेशनल है. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ट्रेंड कर रही है. पोस्ट पैनडेमिक एरा में हाईएस्ट ट्रेंड करने वाली फिल्मों में 'द कश्मीर फाइल्स' शामिल हो गई है. 'द कश्मीर फाइल्स' ने सूर्यवंशी, 83 और स्पाइडरमैन को ओवरटेक कर लिया है.
'कुछ कहानियां इतनी इंस्पिरेशनल...', The Kashmir files पर अजय देवगन ने किया रिएक्ट
वर्किंग डेज में 'द कश्मीर फाइल्स' की दमदार कमाई
'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवर 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड़, सोमवार को 12.40 करोड़ कमाए. फिल्म का कुल कलेक्शन 179.85 करोड़ हो गया है. 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई का ये आंकड़ा कम होता कहीं से भी नजर नहीं आ रहा है. फिल्म जिस तरह से वर्किंग डेज में डबल डिजिट में कमाई कर रही है, ऐसा कम ही फिल्मों के साथ देखने को मिलता है.
Kapil Sharma ने उड़ाया Archana Puran Singh का मजाक, बोले- सिद्धू को खा गई, फिर...
कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस
विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, भाषा सुंबली जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. फिल्म में अनुपम खेर ने पुष्कर नाथ, मिथुन ने ब्रह्म दत्त, दर्शन कुमार ने कृष्णा पंडित का रोल प्ले किया है. सभी कलाकारों ने उम्दा एक्टिंग की है. द कश्मीर फाइल्स कई राज्यों में टैक्स फ्री घोषित की गई है.
फिल्म की जितनी तारीफ हो रही है उतना ही इस पर विवाद हो रखा है. राजनीतिक गलियारों में भी द कश्मीर फाइल्स की चर्चा है. सोशल मीडिया पर फिल्म ट्रेंड कर रही है. पॉजिटिव वर्ड माउथ का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला है. कश्मीरी पंड़ितों के दर्द को बयां करती 'द कश्मीर फाइल्स' के शोज हाउसफुल हैं.
देखना होगा फिल्म की कमाई का ये आंकड़ा कहां जाकर रुकता है.