Advertisement

The Kashmir Files को लेकर विवाद पर बोले Nana Patekar, 'बेवजह बखेड़ा खड़ा करना ठीक नहीं'

एक्टर नाना पाटेकर ने 'द कश्मीर फाइल्स' विवाद पर अपनी सोच को जाहिर किया है. नाना का कहना है कि बेवजह का बखेड़ा खड़ा करना सही नहीं है. नाना पाटेकर कहते हैं, 'भारत के हिंदू और मुसलमान यहां के रहने वाले हैं. दोनों के लिए अमन शांति से रहना जरूरी है.'

नाना पाटेकर नाना पाटेकर
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 18 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • द कश्मीर फाइल्स पर हो रहा विवाद
  • नाना पाटेकर ने दिया बयान
  • नाना बोले- बखेड़ा करना गलत

अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म को देख दर्शक इमोशनल हो रहे हैं. तो कुछ में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. कश्मीरी पंडितों के विषय की वजह से 'द कश्मीर फाइल्स' विवादों में भी फंसी हुई है. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ कश्मीर में हुए गलत बर्ताव और पलायन को दिखाया गया है. ऐसे में सियासत भी इस फिल्म को लेकर गर्म चल रही है. 

Advertisement

फिल्म के विवाद पर बोले नाना पाटेकर 

अब एक्टर नाना पाटेकर ने 'द कश्मीर फाइल्स' विवाद पर अपनी सोच को जाहिर किया है. नाना पाटेकर का कहना है कि बेवजह का बखेड़ा खड़ा करना सही नहीं है.

नाना पाटेकर आजतक से बातचीत में कहते हैं, 'भारत के हिंदू और मुसलमान यहां के रहने वाले हैं. दोनों के लिए अमन शांति से रहना जरूरी है. दोनों समुदायों को एक-दूसरे की जरूरत है. दोनों ही एक-दूसरे के बगैर रह नहीं सकते हैं. किसी एक फिल्म की वजह से ऐसा विवाद खड़ा होना ठीक नहीं. सब लोग अमन शांति से जब रह रहे हैं, तो ऐसे बखेड़ा खड़ा करना ठीक नहीं. जो ऐसा कर रहे हैं उनसे जवाब मांगना चाहिए. फिल्म देखने के बाद समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे. समाज में दरारें डालना ठीक नहीं.'

The Kashmir Files की बंपर कमाई देख R Madhavan को हुई जलन, वजह जानकर होगी हैरानी

Advertisement

गरमा रही है सियासत

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती संग अन्य एक्टर्स ने काम किया है. सभी की परफॉरमेंस को खूब पसंद किया गया है. अनुपम खेर सबसे ज्यादा सराहना अपने काम के लिए पा रहे हैं. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म को बनाया है. कश्मीरी पंडितों की दर्दभरी कहानी दर्शकों को रुला रही है, तो वहीं नेताओं की तरफ से बयानबाजी भी इसकी वजह से शुरू हो गई है. फिल्म की कमाई की बात करें, तो छह दिनों में इसने लगभग 80 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. माना जा रहा है कि फिल्म जल्द 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement