Advertisement

द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड: विवेक अग्निहोत्री की वेब सीरीज में कश्मीरी पंडितों की आपबीती, ट्रेलर में दिखा भयानक दौर

'द कश्मीर फाइल्स' बनाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अब एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. ये शो भी कश्मीरी पंडितों के साथ घाटी में हुई दर्दनाक घटनाओं की कहानी है. इसका ट्रेलर सामने आ चुका है. वेब सीरीज एक डाक्यूमेंट्री स्टाइल में है और कश्मीरी पंडित कम्युनिटी के कई लोग इसमें अपनी आपबीती बता रहे हैं.

'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' ट्रेलर 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' ट्रेलर
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 22 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

'कश्मीर में आप देखते थे... यश चोपड़ा जी फिल्में बना रहे थे, आप शिकारा देख रहे थे. लेकिन एक और अलग कश्मीर था जिसे हम देख रहे थे.' विवक अग्निहोत्री की वेब सीरीज 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' का ट्रेलर इस लाइन के साथ शुरू होता है. कश्मीरी पंडितों की साथ घाटी में हुई हिंसा की कहानी 'द कश्मीर फाइल्स' में दिखा चुके विवेक, अब इसी टॉपिक पर एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. 

Advertisement

ट्रेलर में विवेक ने दावा किया है कि कश्मीरी पंडितों की कहानी पर बनी ये वेब सीरीज, उनकी फिल्म से भी ज्यादा 'मन झिंझोड़ देने वाली, आंखें खोल देने वाली और रीढ़ में सिहरन पैदा कर देने वाली होगी.' ये वेब सीरीज कश्मीर 90s के दौर में कश्मीरी पंडितों के साथ घाटी में हुई हिंसा की घटनाओं को और डिटेल्स में दिखाती नजर आ रही है. 

'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' ट्रेलर का एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

फिक्शन नहीं फैक्चुअल स्टाइल 
'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' के ट्रेलर से पता चलता है कि ये एक फिक्शनल ड्रामा स्टाइल में नहीं चलने वाली. विवेक ने इसे एक डाक्यूमेंट्री स्टाइल में ट्रीट किया है. उनकी बनाई 'द कश्मीर फाइल्स' एक ढाई घंटे की फिल्म थी और किरदारों के माध्यम से कहानी दिखाई गई थी. जबकि वेब सीरीज में रियल न्यूज के फुटेज और 90s की शुरुआत में, घाटी में इस घटना का दंश झेल चुके रियल लोगों के इंटरव्यू हैं. 

Advertisement
'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' के ट्रेलर में विवेक अग्निहोत्री (क्रेडिट: यूट्यूब)

एक दिल दहलाने वाला इंटरव्यू 
ट्रेलर में 90s की उस रियल मीडिया कवरेज की फुटेज हैं जिसके जरिए पहली लोगों को पहली बार ये पता चला था कि घाटी में हालात इतने बदतर हो चुके हैं. ट्रेलर में कश्मीर के अलगाववादी आतंकवादी बिट्टा कराटे के इंटरव्यू की रियल फुटेज भी हैं. बिट्टा के किरदार को विवेक ने 'द कश्मीर फाइल्स' में विलेन के रोल से रीक्रिएट किया था. लेकिन वेब सीरीज में विवेक उस इंटरव्यू की रियल फुटेज दिखाने वाले हैं जिसमें बिट्टा ने कैमरा पर कई कश्मीरी पंडितों की हत्या की बात स्वीकार की थी. 

'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' के ट्रेलर में पल्लवी जोशी (क्रेडिट: यूट्यूब)

साथ ही, 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' के ट्रेलर में घटना का शिकार रह चुके लोगों की आप बीती भी दिल दहला देने वाली है. कोई बता रहा है कि घरों के बाहर आतंकी पोस्टर लगा दिया करते थे कि आज इसकी हत्या की जाएगी. तो कोई बताता है कि उस समय रेप की कितनी ही घटनाएं हुईं. ट्रेलर में विवेक और उनकी पत्नी. 'द कश्मीर फाइल्स' की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी भी एंकर के रोल में नजर आ रहे हैं. यहां देखिए 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' का ट्रेलर:

Advertisement

एक कनफ्लिक्ट भी है साथ 
'द कश्मीर फाइल्स' में विवेक ने जो कहानी दिखाई, उसमें एक पॉइंट पर बहुत जोर दिया गया था. फिल्म में कई जगह ये सवाल उठता है कि जब कश्मीरी पंडितों के साथ घाटी में बर्बर घटनाएं हो रही थीं, तब मीडिया कहां था. अब अपनी वेब सीरीज में विवेक जो फुटेज दिखा रहे हैं, वो उस दौरान हुई सबसे महत्वपूर्ण मीडिया कवरेज की रिपोर्ट्स हैं. बिट्टा कराटे का इंटरव्यू भी इसी का हिस्सा था. 

विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' के प्रोड्यूसर भी हैं. ये वेब सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर आने वाली है. सीरीज का ट्रेलर तो बता रहा है कि ये विवेक की फिल्म के ही एक एक्सटेंशन की तरह है. मगर सीरीज में नया क्या दिखता है, ये तो इसके स्ट्रीम होने पर ही पता चलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement