Advertisement

Vivek Agnihotri On The Kashmir Files: "कश्मीर पर फिल्म बना रहे हो मरोगे, मैंने कहा मुझे मरना स्वीकार है", विवेक अग्निहोत्री

'द कश्मीर फाइल्स' को दुनियाभर के लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. RRR जैसी फिल्म की आंधी में भी 'द कश्मीर फाइल्स' काफी बेहतरीन कलेक्शन कर गई, जो कि बड़ी बात है. विवेक अग्निहोत्री ये भी कह चुके हैं कि फिल्म की कमाई से वो कश्मीरी पंडितों की मदद करने वाले हैं.

विवेक अग्निहोत्री विवेक अग्निहोत्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST
  • कश्मीर में फिल्म बनाना नहीं था आसान
  • विवेक अग्निहोत्री का बेबाक अंदाज

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) बनाकर फिल्मी दुनिया में वो लौ जलाई है, जो आने वाले कई दिनों तक नहीं बुझने वाली है. कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती इस फिल्म में ना जाने कितने लोगों को इमोशनल किया है. विवेक अग्निहोत्री ने पर्दे पर कश्मीरी पंडितों की कहानी को काफी बारीकी से पेश किया है. शायद इसलिये फिल्म की हकीकत को दिल से महसूस किया जा सकता है. हांलाकि, ये फिल्म बनाने के लिये विवेक को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. 

Advertisement

जान की परवाह किये बिना बनाई फिल्म
किसी ने नहीं सोचा था कि कश्मीर की कहानी सिनेमाहॉल से बाहर निकलने वालों को रुला जायेगी. विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म तो बना दी. पर उससे पहले उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा था. कुछ वक्त पहले माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के छात्रों से बातचीत के दौरान विवेक ने बताया कि जब वो कश्मीर में फिल्म बना रहे थे तब उनसे काफी कुछ कहा गया. पर वे अपना काम करने से ना डरे और ना ही कदम पीछे लिये. 

RRR Box Office Collection Day 8: नई फिल्मों की कमाई में सेंध लगा रही RRR, 800 करोड़ कमाने की ओर

विवेक बताते हैं, 'कश्मीर में मैं जब फिल्म बना रहा था तो लोगों ने कहा पागल हो गये क्या मरोगे. मुझे वो स्वीकार था. मरना स्वीकार था. भारत की जो समस्याएं हैं, जो पिछले 50 सालों से चल रही हैं. लोग उन पर बात करने से डरते हैं.' इसके आगे वो कहते हैं कि 'जिस पर 32 साल से धंधा किया गया. आज मैंने वो एक्सपोज करने की हिम्मत की है.'

Advertisement

Neha Kakkar ने पति Rohanpreet से मांगा प्रॉपर्टी में हक, लेकिन है एक ट्विस्ट, देखें वीडियो

'द कश्मीर फाइल्स' को दुनियाभर के लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. RRR जैसी फिल्म की आंधी में भी 'द कश्मीर फाइल्स' काफी बेहतरीन कलेक्शन कर गई, जो कि बड़ी बात है. विवेक अग्निहोत्री ये भी कह चुके हैं कि फिल्म की कमाई से वो कश्मीरी पंडितों की मदद करने वाले हैं. वाकई में विवेक ने ये फिल्म बना कर जो हिम्मत दिखाई है, उसके लिये कुछ भी कहना कम लगता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement