
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस वक्त सबसे चर्चित विषय बनी हुई है. दर्शक फिल्म की इमोशनल और दमदार स्टोरीलाइन से इंप्रेस नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी लोगों के जहन और दिलों पर जबरदस्त छाप छोड़ रही है. हाल ये है कि फिल्म देखने के बाद इसका खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
द कश्मीर फाइल्स पर क्यों चुप है बॉलीवुड?
लेकिन कई बॉलीवुड हस्तियों ने अभी भी द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर चुप्पी साधी हुई है. फिल्म पर बीटाउन के सेलेब्स की खामोशी पर अब अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री ने रिएक्ट किया है. सेलेब्स के द कश्मीर फाइल्स फिल्म को प्रमोट ना करने और उसपर बात करने से बचने पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा- ये जरूरी नहीं है. भारत बदल रहा है. पुराने बनाए हुए आदेश अब ढह रहे हैं. फिल्म में भी हम इस्टैब्लिशमेंट को रिफर करते हैं. फिल्म में पल्लवी जोशी का एक डायलॉग है. वो कहती हैं- हुकूमत किसी की भी हो, सिस्टम तो हमारा है.
The Kashmir Files के फैन हुए Suniel Shetty-Riteish Deshmukh, बोले- मेकर्स को फुल मार्क्स
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा- लेकिन अब इसका अंत हो रहा है, क्योंकि असलियत और सच्चाई अब बाहर आ रही है. द कश्मीर फाइल्स एक सच्ची घटना है. फिल्म असली लोगों और उनकी ट्रेजेडी के बारे में है. ये बॉलीवुड के बारे में नहीं है. लोग बात कर रहे हैं.
अनुपम खेर ने कही ये बात
फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का रोल प्ले करने वाले अनुपम खेर ने कहा- ये बॉलीवुड के बारे में नहीं है, ये सच्ची कहानियों के बारे में है. लोगों के कमेंट करने या ना करने से फर्क नहीं पड़ता है.
हालांकि, बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, कंगना रनौत और अक्षय कुमार ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म और इसकी पूरी टीम की खास अंदाज में तारीफ की है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और कई रिकॉर्ड्स को ब्रेक कर रही है.