Advertisement

कार्तिक आर्यन-अक्षय कुमार की फिल्म से ज्यादा बिके 'द केरल स्टोरी' के एडवांस टिकट, डबल डिजिट में होगी ओपनिंग?

अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' आज थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म को जितनी चर्चा मिल रही है, उतने ही विवाद भी. इस माहौल का फायदा 'द केरल स्टोरी' को बॉक्स ऑफिस पर मिल सकता है. फिल्म को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और नेशनल चेन्स में इसकी बुकिंग, पिछली कई बड़ी फिल्मों से बेहतर है.

'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा (क्रेडिट: सोशल मीडिया) 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक 'द केरल स्टोरी' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है. केरल में कुछ लड़कियों के साथ हुई सच्ची घटनाओं को दिखाने का दावा करती इस फिल्म को लेकर विवाद भी काफी हो रहा है. पॉलिटिक्स की चाशनी में डूबी हुई इस फिल्म को लेकर लोगों की राय काफी बंटी हुई है. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के हाल को लेकर किसी तरह का कोई कन्फ्यूजन नहीं नजर आ रहा. 

Advertisement

अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर एक ठोस शुरुआत मिलती नजर आ रही है. पहले दिन के लिए फिल्म के अच्छे खासे टिकट एडवांस में बिके हैं. लॉकडाउन के बाद से कई पॉपुलर बॉलीवुड स्टार्स की बड़ी फिल्मों को इस तरह की एडवांस बुकिंग नहीं मिली है, जैसी 'द केरल स्टोरी' को मिली है. आइए बताते फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े और ओपनिंग का अनुमान:

'द केरल स्टोरी' की एडवांस बुकिंग 
डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' के लिए एडवांस बुकिंग, रिलीज से मात्र कुछ ही दिन पहले शुरू हुई. टीजर-ट्रेलर में नजर आ रही पॉलिटिकल कहानी और विवादों का फायदा फिल्म को मिलता नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि तीन सबसे बड़ी नेशनल सिनेमा चेन्स में 'द केरल स्टोरी' के करीब 32 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. लॉकडाउन के बाद से थिएटर्स में आई फिल्मों के हिसाब से ये एक सॉलिड आंकड़ा है. 

Advertisement

सैकनिल्क के आंकड़े बताते हैं कि ऑनलाइन बुकिंग में 'द केरल स्टोरी' के ऑलमोस्ट 59 हजार टिकट बुक हुए हैं. इस एडवांस बुकिंग से फिल्म को करीब 1.20 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन एडवांस में मिल चुका है. यानी फिल्म को पहले दिन एक सॉलिड ओपनिंग मिलने का चांस बढ़ गया है. 

लॉकडाउन के बाद बड़ी फिल्मों की एडवांस बुकिंग 
रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल चेन्स में 'द केरल स्टोरी' को इस साल बॉलीवुड में 5वीं सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग मिली है. नेशनल चेन्स में 5.5 लाख से ज्यादा की एडवांस बुकिंग पाने वाली, शाहरुख खान की 'पठान' अभी तक टॉप पर है. इसके बाद 73 हजार के साथ रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' और सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' है जिसके 57 हजार टिकट बिके थे. नेशनल चेन्स में इस साल की चौथी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग अजय देवगन की भोला को मिली थी, जिसके 36 हजार टिकट एडवांस में बिके. 

32 हजार टिकट्स के साथ अदा शर्मा की 'द कश्मीर फाइल्स', 'भोला' से बहुत पीछे नहीं है. लॉकडाउन के बाद आई बड़ी फिल्मों को देखें तो 'द केरल स्टोरी' की नेशनल चेन्स में बुकिंग कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' के बराबर है. जबकि अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' और 'सेल्फी', अजय देवगन की 'थैंक गॉड' के मुकाबले 'द केरल स्टोरी' की एडवांस बुकिंग काफी बेहतर है. 

Advertisement

तेजी से भर रहे शोज और नई फिल्मों की कमी
शुक्रवार सुबह से थिएटर्स में 'द केरल स्टोरी' के शोज तेजी से भरते नजर आ रहे हैं. ऑनलाइन एडवांस बुकिंग साइट्स देखने पर पता चलता है कि दिल्ली-एनसीआर के कई सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में फिल्म के शोज फुल होने के बहुत करीब हैं. ये हाल मुंबई में थाणे, पनवेल, डोम्बिवली और नवी मुंबई जैसे थिएटर्स में भी दिख रहा है. फिल्म को लेकर बन रहा माहौल काफी सॉलिड लग रहा है और इस वजह से शो में वॉक-इन ऑडियंस भी अच्छी खासी जुटने वाली है. 

'द केरल स्टोरी' के सामने आज थिएटर्स में कोई बड़ी हिंदी रिलीज नहीं है. सुधीर चौधरी की नवाजुद्दीन सिद्दीकी-भूमि पेडनेकर स्टारर 'अफवाह' भी आज ही थिएटर्स में पहुंची है. मगर इस फिल्म को लेकर जनता का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा नहीं है. साउथ की दो फिल्में 'विरूपाक्ष' और 'राम बाणम' भी डबिंग के साथ रिलीज हुई हैं जिन्हें फिलहाल बहुत सॉलिड शुरुआत नहीं मिलती दिख रही. हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी 3' भी शुक्रवार को ही थिएटर्स में रिलीज हुई है, मगर इसकी टक्कर 'द केरल स्टोरी' से नहीं है. दोनों की ऑडियंस बहुत अलग है. 
 
ओपनिंग कलेक्शन 
एडवांस बुकिंग के आंकड़े और थिएटर्स में फिल्म को मिल रहा रिस्पॉन्स बता रहा है कि 'द केरल स्टोरी' को पहले दिन 6 से 8 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग मिल सकती है. पिछले साल रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले दिन की शुरुआत के बाद जिस तरह जोरदार कमाई की थी, वो अभी भी एक रिकॉर्ड है. अनुपम खेर की 'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले दिन 3.55 करोड़ का ही बिजनेस किया था, मगर फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 250 करोड़ से ज्यादा पहुंचा था. इसे में लोग ये देखने का इंतजार कर रहे हैं कि लिमिटेड बजट में बनी 'द केरल स्टोरी' इस ऐसी कामयाबी दोहरा पाएगी या नहीं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement