
'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस को वो हरियाली दिखाई है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. थिएटर्स में फिल्म का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और अभी भी फिल्म की कमाई अच्छी-खासी स्पीड से चल रही है. तीसरे हफ्ते तक आते-आते तो कितनी ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने लगती हैं. लेकिन 'द केरल स्टोरी' की कमाई बहुत जरा सी गिरावट के साथ अब भी मजबूती से आगे बढ़ रही है.
मगर बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' के कलेक्शन में आई गिरावट में थोड़ा योगदान एक हॉलीवुड फिल्म का भी नजर आ रहा है. हॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फ्रैंचाइजी में से एक 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की लेटेस्ट इन्सटॉलमेंट इस हफ्ते ही रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इस बड़ी एक्शन फिल्म को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, शायद उसका असर 'द केरल स्टोरी' की कमाई पर पड़ रहा है.
'द केरल स्टोरी' का तीसरा हफ्ता
शुक्रवार से थिएटर्स में 'द केरल स्टोरी' का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है. पहले हफ्ते में फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 81 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया. वहीं दूसरे हफ्ते में ये कमाई बढ़कर 90 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गई. शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म ने 15वें दिन 6.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 15 दिन बाद फिल्म की कमाई 175 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. अब फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 178.32 करोड़ रुपये हो चुका है.
'द कश्मीर फाइल्स' के बराबर हो रही कमाई
अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' के लिए एक मजेदार आंकड़ा ये है कि तीसरे हफ्ते में इसकी शुरुआत, पिछले साल की सरप्राइज हिट 'द कश्मीर फाइल्स' से बेहतर हुई है. अनुपम खेर की फिल्म ने 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि 'द केरल स्टोरी' का 14वां दिन यानी गुरुवार 7 करोड़ रुपये लेकर आया. यानी गुरुवार को दोनों फिल्मों की कमाई लगभग बराबर थी. दोनों फिल्मों के 15वें दिन की बात करें तो, 'द कश्मीर फाइल्स' ने जहां 4.50 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 'द केरल स्टोरी' का कलेक्शन 6.60 करोड़ रहा.
तीसरे वीकेंड में 'द कश्मीर फाइल्स' का कलेक्शन 20.85 करोड़ रुपये रहा था. शुक्रवार को इससे बेहतर कमाने वाली 'द केरल स्टोरी' तीसरे वीकेंड में भी बेहतर कमाई कर सकती है.
क्या Fast X से हो रहा नुकसान?
हॉलीवुड की एक्शन फ्रैंचाइजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की 10वीं फिल्म, Fast X गुरुवार को इंडिया में रिलीज हुई. इंडिया में इस फिल्म को यूएस से एक दिन पहले रिलीज किया गया है. यहां जनता में इन फिल्मों की फॉलोइंग अच्छी है और एक दिन पहले रिलीज करने का फैसला भी फायदेमंद दिख रहा है. जहां गुरुवार को Fast X ने इंडिया में 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई लगभग 13.6 करोड़ रही. दो दिन में फिल्म का इंडिया कलेक्शन 25 करोड़ से ज्यादा हो गया है.
मगर Fast X के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एक दिलचस्प ट्विस्ट है. इंडिया में नॉर्मली हॉलीवुड फिल्मों के इंग्लिश वर्जन ही ज्यादा बेहतर कमाई करते हैं. मगर सैकनिल्क की एक रिपोर्ट कहती है कि पहले दो दिन में इस हॉलीवुड फिल्म के हिंदी वर्जन का कलेक्शन ऑलमोस्ट इंग्लिश वर्जन के बराबर रहा. रिपोर्ट के हिसाब से, गुरुवार को Fast X के हिंदी वर्जन का कलेक्शन 5.6 करोड़ रुपये था और इंग्लिश वर्जन का 5.85 करोड़. जबकि शुक्रवार को हिंदी वर्जन ने 6.35 करोड़ कमाए और इंग्लिश वर्जन ने 6.55 करोड़ का कलेक्शन किया.
'द केरल स्टोरी' इस समय थिएटर्स में चल रही अकेली बड़ी हिंदी फिल्म है, लेकिन इसे अब 15 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. ऐसे में ये चांस बिल्कुल बनता है कि थिएटर्स में नई फिल्म तलाशते हिंदी दर्शक अब Fast X का रुख कर रहे हैं. वैसे भी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' इंडिया में काफी पॉपुलर हॉलीवुड फ्रैंचाइजी है.
'द केरल स्टोरी' अगर शनिवार-रविवार को मिलाकर 20 करोड़ रुपये और कमा लेती है, तो फिल्म के लिए ये एक और बड़ा वीकेंड होगा. इसके साथ ही तीन वीकेंड में 'द केरल स्टोरी' का नेट इंडिया कलेक्शन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा.